Friday, November 22, 2024
Friday, November 22, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमराजनीतिजौनपुर में छात्र नेता के पिता की दिनदहाड़े हत्या, बेटी ने लगाया...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

जौनपुर में छात्र नेता के पिता की दिनदहाड़े हत्या, बेटी ने लगाया गम्भीर आरोप

परिजनों में मचा कोहराम जौनपुर। जिले में दिनदहाड़े बीच सड़क पर गोली मारने का मामला सामने आया है। यहाँ आज सुबह करीब 10 बजे एक युवक के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं, मृतक की बेटी का आरोप है, उसके पिता से मंगलवार को गाँव के युवक जगत ने मारपीट की थी। […]

परिजनों में मचा कोहराम

जौनपुर। जिले में दिनदहाड़े बीच सड़क पर गोली मारने का मामला सामने आया है। यहाँ आज सुबह करीब 10 बजे एक युवक के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं, मृतक की बेटी का आरोप है, उसके पिता से मंगलवार को गाँव के युवक जगत ने मारपीट की थी। इसकी शिकायत पिता ने थाने में कर दी थी। बुधवार सुबह पापा थाने जा रहे थे, तभी जगत ने उनकी हत्या कर दी। एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने कहा, घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शव के पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई कराई जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सीओ चोब सिंह ने बताया कि गोली कैसे चली इसकी जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया जाएगा। सूचना पर परिवार के लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। युवक का नाम सतीश यादव था। वह गोसाईपुर का रहने वाला था। पुलिस घटना वाली जगह को सीज कर मामले की जांच में लगी है। मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद है। मामला नेवढ़िया थाना क्षेत्र के नवापुर का है।

जानकारी के अनुसार, सतीश की बेटी शिबू यादव का कहना है कि पैसे के लेन-देन को लेकर मंगलवार को उसके पिता सतीश चंद्र यादव भाई के साथ वाराणसी गए थे। वह शाम को जब वापस घर आ रहे थे, तो रास्ते में पिता की कार के आगे जगत ने गाड़ी लगा दी। इसके बाद पापा से कार का शीशा खुलवाया। जगत ने पापा की कार की चाभी निकाल ली और उनको अपने घर के अंदर ले गया। वहां उनके साथ मारपीट की। किसी तरह पापा उससे बचकर घर आए। तब भाई ने हम लोगों को पूरी बात बताई। शिबू ने बताया, इसके बाद हम लोगों ने पुलिस से इसकी शिकायत की। पुलिस ने दोनों पक्षों को बुधवार सुबह थाने बुलाया था। पिता वहीं जा रहे थे। जब वह जगत सिंह के घर के सामने मडियाहू-कठिराव मार्ग पर पहुंचे, तभी जगत ने जबरदस्ती गाड़ी से उतार कर उनको गोली मार दी। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई।

सतीश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। सतीश के दो बेटे (रोहित और देवेंद्र) और दो बेटी हैं। जिनमें एक बेटे और एक बेटी की शादी हो चुकी है। सतीश घर पर ही रहकर खेतीबाड़ी करता था। उसने हाल ही में अपने नाम से पेट्रोल टंकी का पास लिया था। वह गांव में ही पेट्रोल टंकी का निर्माण भी करवा रहा था। घटना के बाद पूरे गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। जिससे गांव में किसी भी प्रकार का तनाव पैदा न हो।

सतीश यादव के बेटे रोहित यादव ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से 2017-18 में महामंत्री के पद का चुनाव लड़ा था। समाजवादी छात्र सभा से चुनाव लड़ने वाला रोहित यादव 127 वोट से हार गया था। वह दूसरे स्थान पर रहा था। उसको अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के निर्भय द्विवेदी ने हरा दिया था। रोहित ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से इंग्लिश लिटरेचर में एमए किया था। वहीं, समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष अखिलेश गुड्डू ने बताया कि रोहित यादव इस समय प्रयागराज के छोटा बघाड़ा में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। उसका एक घर प्रयागराज में भी छोटा बघाड़ा में है।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here