Tuesday, December 3, 2024
Tuesday, December 3, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमराजनीतिजनता को मंदिर-मस्जिद में उलझा कर जातीय जनगणना से भाग रही है...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

जनता को मंदिर-मस्जिद में उलझा कर जातीय जनगणना से भाग रही है भाजपा : सुभाषिनी अली

वाराणसी। भाजपा सरकार जातीय जनगणना से घबरा रही है। वह नहीं चाहती कि समाज में पिछड़ी जातियों की संख्या और उनकी स्थिति के बारे में पता चले। उक्त बातें सीपीएम की पूर्व सांसद और पोलित ब्यूरो सदस्य सुभाषिनी अली ने कही। वह वाराणसी के ओदार राजातालाब में पार्टी की ओर से आयोजित सभा में बोल […]

वाराणसी। भाजपा सरकार जातीय जनगणना से घबरा रही है। वह नहीं चाहती कि समाज में पिछड़ी जातियों की संख्या और उनकी स्थिति के बारे में पता चले। उक्त बातें सीपीएम की पूर्व सांसद और पोलित ब्यूरो सदस्य सुभाषिनी अली ने कही। वह वाराणसी के ओदार राजातालाब में पार्टी की ओर से आयोजित सभा में बोल रही थीं। जाति जनगणना की मांग को जायज ठहराते हुए सुभाषिनी अली ने पूछा कि यह जरूरी प्रक्रिया यूपी में कब शुरू होगी। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना के लिए हम सभी को मिलकर सरकार पर दबाव बनाना होगा। सरकार सिर्फ हिंदू-मुसलमान और मंदिर-मस्जिद में गुमराह करके सत्ता का सुख ले रही है।

बताया कि कई तरह के सवाल जनगणना के समय पूछे जाते हैं। जाति सम्बंधित सूचना ले लेने से सरकार को क्या दिक्कत आ जाएगी? वहां उपस्थित जनता से उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना के आधार पर ही लोगों को आरक्षण मिलते हैं। इसलिए यह जानना जरूरी है कि किस जाति के कितने लोग हैं।

यह भी पढ़ें…

सांप्रदायिक चुनौतियों के नए खतरे दिखा रही है मोहित यादव की आत्महत्या

सीपीएम के राज्य सचिव डॉ. हीरालाल यादव ने कहा कि भाजपा सिर्फ पूंजीपतियों और उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है। सरकार की योजनायें भी इन्हीं लोगों के लिए हैं। आम जनता आज भी बुनियादी चीजों के लिए बिलबिला रही है। डॉ. हीरालाल ने आह्वान किया कि भाजपा सरकार को सत्ता से हटाना होगा, इसके बिना देश का भला नहीं हो सकता। सीपीएम के राज्य सचिव ने जातीय जनगणना से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया।

कार्यक्रम में मौजूद सपा नेता और सेवापुरी विधानसभा के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि जातिगत जनगणना कराया जाना यूपी में बेहद जरूरी है। यह गांव, शहर, देश की जनता का अधिकार भी है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कन्हैया राजभर और संचालन नंदलाल पटेल ने की।

सभा में मुख्य रूप से राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र यादव, सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृजेश राजभर, अपना दल कमेरावादी जिला अध्यक्ष दिलीप पटेल, पूर्व एमएलसी अरविंद सिंह, कुंवर सुरेश सिंह, रामलाल पटेल, नंदलाल पटेल ,कन्हैया राजभर, मोहम्मद अकरम अली, रमा उदल, महिला जिलाध्यक्ष शशि यादव, पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगीराज पटेल, सेल टैक्स बार एसोसिएशन अध्यक्ष कमलेश यादव, राजेश पटेल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।
1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here