आखिर क्यों नरेन्द्र मोदी की मीडिया द्वारा गढ़ित छवि को तमिलनाडु की जनता नकार देती है, इस पर उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात एवं महाराष्ट्र के युवाओं एवं आम नागरिकों को भी विचार करना चाहिए।
भ्रष्टाचार को लेकर सर्वे की बात की जाए तो 55% लोगों ने माना है कि देश में भ्रष्टाचार बढ़ा है। 25% लोगों ने भ्रष्टाचार के लिए केंद्र सरकार को दोषी ठहराया है और 16% लोगों ने राज्यों को दोषी ठहराया है।
सब्जियों की महंगाई में गिरावट रही और यह शून्य से नीचे 15 प्रतिशत रही, जबकि अगस्त में यह 48.39 प्रतिशत थी। आलू की बात करें तो सितंबर में यह शून्य से नीचे 25.24 प्रतिशत रही, जबकि पिछले महीने में यह शून्य से नीचे 24.02 प्रतिशत थी।