यूपी में हालत कितने भयावह हैं। हिरासत के दौरान एनकाउंटर के खतरे की आशंका मानवाधिकार का गंभीर मसला है। एक नेता की सिर्फ बयानबाजी में इसे न देखा जाए। पिछले दिनों जिस तरह से पूर्व सांसद अतीक अहमद और पूर्व विधायक अशरफ जिन्होंने हत्या की आशंका जाहिर की थी और सरेआम पुलिस की भारी मौजूदगी में मीडिया कैमरों के सामने उनकी हत्या हुई उससे यह सवाल गंभीर हो जाता है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग भर्ती परीक्षा-2011 के तहत 14 अगस्त, 2013 को उत्तर प्रदेश संयुक्त राज्य/ अधीनस्थ सेवा (मुख्य) परीक्षा-2011 का परिणाम घोषित किया गया। जिसके तहत कुल 389 पदों में सिर्फ 30 पद एसडीएम व 26 पद पीपीएस/ डीएसपी के थे।उन्होंने कहा कि एसडीएम पद के 86 स्थान ही विज्ञापित नहीं थे तो 86 में 56 यादव एसडीएम कहाँ से हो गए? उन्होंने कहा कि 1951 से 2017 तक कभी एसडीएम के 86 पदों की भर्ती ही नहीं हुई तो 86 में 56 यादव कैसे? उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री 86 में 56 यादव एसडीएम की सूची सार्वजनिक कर देंगे तो हम 5 कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर स्वीपर का काम करूँगा।
आजमगढ़ में मंदुरी में एक छोटा सा हवाई अड्डा है लेकिन वहाँ से शायद ही कभी कोई उड़ान होती हो। लेकिन हाल ही में भाजपा की उत्तर प्रदेश सरकार ने हवाई अड्डे का विस्तार करने के लिए आठ गाँवों को उजाड़ने का फरमान जारी कर दिया है। उसके बाद एसडीएम, तहसीलदार, सरकारी कर्मचारियों और बड़ी संख्या में पुलिस लेकर गाँव में गए और पैमाइश शुरू की। ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर उन्हें मारा-पीटा गया। इसमें दर्जनों महिलाओं को चोट लगी। अब इसके विरोध में आंदोलन चल रहा है।