Tuesday, October 15, 2024
Tuesday, October 15, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमसामाजिक न्याय56 यादव एसडीएम की सूची पेश कर देंगे तो मुख्यमंत्री आवास पर...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

56 यादव एसडीएम की सूची पेश कर देंगे तो मुख्यमंत्री आवास पर स्वीपर का काम करूँगा

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग भर्ती परीक्षा-2011 के तहत 14 अगस्त, 2013 को उत्तर प्रदेश संयुक्त राज्य/ अधीनस्थ सेवा (मुख्य) परीक्षा-2011 का परिणाम घोषित किया गया। जिसके तहत कुल 389 पदों में सिर्फ 30 पद एसडीएम व 26 पद पीपीएस/ डीएसपी के थे।उन्होंने कहा कि एसडीएम पद के 86 स्थान ही विज्ञापित नहीं थे तो 86 में 56 यादव एसडीएम कहाँ से हो गए? उन्होंने कहा कि 1951 से 2017 तक कभी एसडीएम के 86 पदों की भर्ती ही नहीं हुई तो 86 में 56 यादव कैसे? उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री 86 में 56 यादव एसडीएम की सूची सार्वजनिक कर देंगे तो हम 5 कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर स्वीपर का काम करूँगा। 

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मठ के मठाधीश होने के बाद भी गलतबयानी कर रहे हैं, जो नाथ पंथ के विरुद्ध आचरण है। गुरु गोरखनाथ ने साफ तौर पर कहा था कि कोई नाथ उपनाम लगा लेने से ही संत व योगी नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने नेता प्रतिपक्ष के विरुद्ध तुम-तड़ाक की जो अभद्र टिप्पणी की वह अत्यंत निन्दनीय, अमर्यादित व शर्मनाक है। यही नहीं मुख्यमंत्री ने 86 में 56 यादव एसडीएम बनाने का झूठा आरोप लगा सपा सरकार को एक जाति की सरकार बताते हुए गला फाड़ रहे थे। पहली बात की मुख्यमंत्री ने सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश उर्फ पलटू राम राजभर की ओर इशारा करते हुए 46 में 56 यादव एसडीएम बनाने का बिल्कुल झूठा आरोप लगा रहे थे, उन्हें तो 46 व 86 का अंतर ही मालूम नहीं।

‘गैर यादव पिछड़ी जातियों में यादवों के प्रति नफरत पैदा करने के लिए बिल्कुल झूठी खबर का मीडिया ट्रायल कराया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग भर्ती परीक्षा-2011 के तहत 14 अगस्त, 2013 को उत्तर प्रदेश संयुक्त राज्य/ अधीनस्थ सेवा (मुख्य) परीक्षा-2011 का परिणाम घोषित किया गया। जिसके तहत कुल 389 पदों में सिर्फ 30 पद एसडीएम व 26 पद पीपीएस/ डीएसपी के थे।उन्होंने कहा कि एसडीएम पद के 86 स्थान ही विज्ञापित नहीं थे तो 86 में 56 यादव एसडीएम कहाँ से हो गए? उन्होंने कहा कि 1951 से 2017 तक कभी एसडीएम के 86 पदों की भर्ती ही नहीं हुई तो 86 में 56 यादव कैसे? उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री 86 में 56 यादव एसडीएम की सूची सार्वजनिक कर देंगे तो हम 5 कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर स्वीपर का काम करूँगा और मुख्यमंत्री का आरोप गलत निकला तो उन्हें जनता से क्षमा माँगते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर पौड़ी गढ़वाल  वापस जाना होगा। उन्होंने सपा सरकार के यादववाद व भाजपा सरकार के ठाकुरवाद/ सवर्णवाद के मुद्दे पर मुख्यमंत्री से खुली बहस/ डिबेट की चुनौती दिया है।

साभार – बसावन इंडिया 

भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सुनियोजित और कूटरचित तरीके से मीडिया में यह खबर फैलाई है कि लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और सचिव अनिल यादव ने 86 एसडीएम में 56 सिर्फ यादवों को चयनित करा दिया। इसके बाद आरएसएस/ भाजपा कार्यकर्ताओं ने रातों-रात यूपी लोक सेवा आयोग को यादव सेवा आयोग लिख दिया। निषाद ने अपने बयान में कहा, ‘गैर यादव पिछड़ी जातियों में यादवों के प्रति नफरत भड़का कर भाजपा ने इनका वोट बैंक हथिया कर सत्ता को प्राप्त कर लिया। जबकि सच्चाई यह रही कि अनिल यादव के कार्यकाल में कुल 97 एसडीएम चयनित हुए, जिसमें मात्र 14 यादव, 18 अनुसूचित जाति और 29 गैर यादव पिछड़ी जातियों के हुए थे। आजतक चैनल पर पुण्य प्रसून बाजपेयी ने दस्तक नाम से आरएसएस के इशारे पर कार्यक्रम आयोजित कर झूठी खबर को प्रसारित किया।

यह भी पढ़ें…

न्यूनतम मजदूरी भी नहीं पा रहीं पटखलपाड़ा की औरतें लेकिन आज़ादी का अर्थ समझती हैं

जब 86 एसडीएम में 56 यादव चयनित होने का झूठा मुद्दा उठाकर बवाल मचाया गया और गैर यादव पिछड़ी जातियों में यादवों के प्रति नफरत पैदा कराई गई तो 61 जजों में 52 सिर्फ सवर्ण जाति के चयनित हुए, इस पर चुप्पी क्यों साधी गई। निषाद ने कहा, ‘एसडीएम चयन में और अन्य नौकरियों में सिर्फ यादवों की भर्ती का जो माहौल बनाकर गैर यादव पिछड़ी, अतिपिछड़ी जातियों में नफरत पैदा की गई और लोक सेवा आयोग के बोर्ड पर यादव सेवा आयोग लिखा गया, उत्तर प्रदेश सरकार उन नौकरियों पर श्वेत पत्र जारी करे ताकि सपा के यादव वाद की सच्चाई मालूम पड़े।’ उन्होंने कहा कि गोरखपुर विश्वविद्यालय में 71 प्रोफेसर पद पर भर्ती में 38 राजपूत, 24 ब्राह्मण सहित 66 सवर्ण, बाँदा कृषि विश्वविद्यालय में 16 प्रोफेसर में 13 ठाकुर, जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में 13 प्रोफेसर भर्ती में 9 ब्राह्मण व 3 भूमिहार ब्राह्मण, वनस्पति विज्ञान विभाग में 15 असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में 14 सवर्ण व उच्च शिक्षा आयोग द्वारा महाविद्यालयों व स्नातकोत्तर महाविद्यालयों के 263 प्राचार्य भर्ती में 78 ब्राह्मण, 54 राजपूत सहित 222 सवर्णों की नियुक्ति की गई, यह सवर्णवाद नहीं है तो क्या है?

साभार – बसावन इंडिया 

माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णय के बाद 1993 में मंडल कमीशन के तहत अन्य पिछड़े वर्ग की जातियों को शिक्षा और सेवायोजन में 27 प्रतिशत आरक्षण दिया गया लेकिन अभी भी इन्हें मात्र 8.6 प्रतिशत ही प्रतिनिधित्व मिल पाया है। आखिर इसका क्या कारण है? क्या केंद्र सरकार अन्य पिछड़े वर्ग के लिए बैकलॉग भर्ती शुरू कर इनका कोटा पूरा करेगी? क्या अपने को पिछड़ी जाति का बताने वाले प्रधानमंत्री ओबीसी की जनगणना कराकर अनुच्छेद-15(4), 16(4) के अनुसार ओबीसी को कार्यपालिका, विधायिका, न्यायपालिका में समानुपातिक कोटा देने का निर्णय लेंगे? उन्होंने कहा कि भाजपा यादव-गैर यादव, पिछड़ा-अतिपिछड़ा, हिन्दू-मुसलमान, भारत-पाकिस्तान, शाहरुख खान-सन्नी देओल, ईद-दीवाली, श्मशान-कब्रिस्तान के नाम पर नफरत की राजनीति करती है।

भाजपा का सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास का नारा पूरी तरह ढकोसला व ढोंग है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 86 में 56 यादव एसडीएम का पूरी तरह झूठी खबर का दुष्प्रचार कर व मीडिया ट्रायल कराकर पिछडों को तोड़ने व लड़ाने का षड्यंत्र किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की जिस भर्ती को लेकर 86 में 56 यादव एसडीएम का प्रोपगंडा व मीडिया ट्रायल कराया गया उसमें 30 में 5 यादव ही एसडीएम चयनित हुए थे। योगी सरकार में खुलकर पिछडों, दलितों के कोटे की हकमारी की जा रही है, हर स्तर पर ठाकुरवाद व ब्राह्मणवाद का बोलबाला है। लेकिन भाजपा व संघ के आनुषांगिक संगठन व भाजपा नियंत्रित चैनल/ अखबार झूठा प्रचार कर पिछड़ों, दलितों की हकमारी कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here