Wednesday, November 13, 2024
Wednesday, November 13, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलआजमगढ़ : एयरपोर्ट विरोधी आंदोलन ने किसान दिवस पर खाई चरण सिंह...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

आजमगढ़ : एयरपोर्ट विरोधी आंदोलन ने किसान दिवस पर खाई चरण सिंह की कसम, कहा जमीन नहीं देंगे

आजमगढ़। राष्ट्रीय किसान दिवस पर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नाम पर जमीन न देने के लिए आंदोलन कर रहे किसानों ने किसान नेता पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती  मनाई और उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया। किसानों-मजदूरों ने चौधरी चरण सिंह की शपथ लेते हुए कहा कि वह अपने पुरखों की जमीन नहीं देंगे। धरती […]

आजमगढ़। राष्ट्रीय किसान दिवस पर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नाम पर जमीन न देने के लिए आंदोलन कर रहे किसानों ने किसान नेता पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती  मनाई और उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया। किसानों-मजदूरों ने चौधरी चरण सिंह की शपथ लेते हुए कहा कि वह अपने पुरखों की जमीन नहीं देंगे। धरती माता का सौदा नहीं करेंगे। जिगना कर्मनपुर पंचायत भवन पर आयोजित सभा में जमुआ हरिराम, गदनपुर हिच्छनपट्टी, बलदेव मंदूरी, हसनपुर, कादीपुर, जमुआ जोलहा, जिगना कर्मनपुर और आस पास के किसान-मजदूर मौजूद थे।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि आज चौधरी चरण सिंह की जरूरत है जो हम किसानों का दर्द समझें। एयरपोर्ट के नाम पर हमारी जमीनें छीनने की कोशिश करने वाली सरकारों को जान लेना चाहिए कि यह देश चौधरी चरण सिंह के सपनों का देश है। चौधरी चरण सिंह कहते थे कि देश की खुशहाली का रास्ता गावों और खेतों से होकर गुजरता है और अब भाजपा के कृषि मंत्री कहते हैं कि देश के विकास का रास्ता एयरपोर्ट और हाइवे से होकर गुजरता है। कृषि प्रधान देश में सरकार हर संभव कोशिश रही है कि खेती-किसानी को कारपोरेट के हवाले कर दिया जाए। देश पर कर्ज लगातार बढ़ रहा और मौजूदा सरकार दिखावे में बेहिसाब खर्च कर रही है। किसानों को खत्म करने की साजिश करने वाली सरकारों को जान लेना चाहिए कि किसान की खेती से देश का विकास संभव है।अगर किसान खेती कारण छोड़ दे तो लोग भूखों मरने लगेंगे। यह देश कृषि प्रधान है और आज भी सरकार यूरिया चाइना से मंगवा रही है और विकसित भारत यात्रा का ढिंढोरा पीट रही है।

कार्यक्रम में दिनेश यादव, किसान एकता समिति के महेंद्र यादव, एडवोकेट विनोद यादव, भारतीय किसान यूनियन के अवधराज यादव, भीम सेन राव, अवधेश यादव, अधिवक्ता संदीप उपाध्याय, राजेश पासवान, सुनीता, किस्मती, नीलम, प्रेम चंद,  रविन्द्र यादव, अजय यादव, प्रवेश निषाद, अवधू यादव प्रधान, जटाशंकर उपाध्याय, वीरेंद्र यादव, सुशील तिवारी, नंदलाल यादव, रामबूझ यादव, रामचंद्र, सीता, आशीष राजभर, सिंटू यादव आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बिंदू यादव ने की जबकि संचालन रवींद्र यादव और शशिकांत उपाध्याय ने किया। (प्रेस विज्ञप्ति)

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here