Sunday, September 8, 2024
Sunday, September 8, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलनोएडा में यू-ट्यूबर की पीट-पीट कर हत्या, दो गिरफ्तार

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

नोएडा में यू-ट्यूबर की पीट-पीट कर हत्या, दो गिरफ्तार

नोएडा (भाषा)। थाना दनकौर क्षेत्र में रहने वाले एक यू-ट्यूबर के साथ मारपीट कर सात लोगों ने उसकी कथित तौर पर हत्या कर दी। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और शेष की तलाश कर रही है। थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने मंगलवार […]

नोएडा (भाषा)। थाना दनकौर क्षेत्र में रहने वाले एक यू-ट्यूबर के साथ मारपीट कर सात लोगों ने उसकी कथित तौर पर हत्या कर दी। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और शेष की तलाश कर रही है।

थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि बलवीर, पुत्र हो राम ने बीती रात को थाने में घटना को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि मनीष, प्रिंस, विक्की, विजय, योगेंद्र, कपिल, और मिंकू ने उसके बेटे दीपक को 28 जनवरी को घर से बुलाया तथा उसे अपने साथ ले गए। पीड़ित ने शिकायत में कहा है कि आरोपियों ने उनके बेटे को शराब पिलाई तथा उसके साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। अत्यंत गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने दो आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि एक आरोपी मनीष भी यू-ट्यूबर है। उससे दीपक ने यूट्यूब चैनल खरीदा था और बाद में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।

पुलिस के अनुसार, दीपक करीब पांच वर्ष से अपनी मां के साथ मिलकर यू-ट्यूब पर कॉमेडी वीडियो बनाता था और उसके फॉलोअर भी बड़ी संख्या में हैं।

यू-ट्यूबर की हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक यू-ट्यूबर की पीट कर हत्या करने के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जनकारी दी।

थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि 29 जनवरी को एक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके बेटे दीपक को कुछ लोग बुलाकर ले गए और उसके साथ शराब पी।

शिकायतकर्ता के मुताबिक, आरोपियों ने दीपक के साथ शराब पीने के दौरान उसके साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

अधिकारी ने बताया कि घटना की संबंध में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने योगेंद्र पुत्र कृपाल तथा विजय पुत्र योगेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल अन्य बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही है।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here