Thursday, September 12, 2024
Thursday, September 12, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलयोगी राज में नहीं थम रही गुंडई, दलित युवक को उल्टा लटकाकर...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

योगी राज में नहीं थम रही गुंडई, दलित युवक को उल्टा लटकाकर पीटा

मिर्जापुर (भाषा)। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के ड्रमंडगंज क्षेत्र में मोबाइल फोन चोरी करने के आरोप में 25 वर्षीय एक युवक को कथित तौर पर पेड़ से उल्टा लटकाकर पीटा गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने और युवक की मां द्वारा पुलिस से  शिकायत करने के बाद पुलिस ने तीन लोगों को […]

मिर्जापुर (भाषा)। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के ड्रमंडगंज क्षेत्र में मोबाइल फोन चोरी करने के आरोप में 25 वर्षीय एक युवक को कथित तौर पर पेड़ से उल्टा लटकाकर पीटा गया।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने और युवक की मां द्वारा पुलिस से  शिकायत करने के बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और मामले में शामिल एक अन्य व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की हैं। बुधवार देर रात वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक पेड़ से उल्टा लटका हुआ है और एक व्यक्ति उसे पीट रहा है, जबकि कुछ अन्य लोग पास में खड़े हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक (नक्सल) ओ पी सिंह ने कहा कि ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बहेलिया गांव की निवासी चंद्रकली ने एक लिखित शिकायत दी थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि तीन दिसंबर को उसके बेटे जयशंकर बहेलिया को चार लोग मोबाइल फोन चोरी करने का आरोप लगाते हुए अपने साथ ले गये और उसे बांधकर पीटा। शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपियों में से राजेश धरिकार को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी निशानदेही पर दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चौथे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। वह मूल रूप से बांदा जिले का रहने वाला है, लेकिन लंबे समय से मिर्ज़ापुर में रह रहा था। उन्होंने कहा कि फरार अभियुक्त की अवैध संपत्ति की पहचान की जाएगी और उसे जब्त या ध्वस्त कर दिया जाएगा।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here