Sunday, September 8, 2024
Sunday, September 8, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमविचारकटोरा दांव!

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

कटोरा दांव!

अब बोलें साक्षी मलिक‚ विनेश फोगाट‚ बजरंग पूनिया वगैरह! असली पहलवान कौन हैॽ बल्कि कुश्ती गुरु कहिए। बड़े अपने मैडलों की शान दिखाते फिरते थे। हमने कुश्ती लड़ के फलां मैडल जीता है। हमने कुश्ती में चिलां मैडल जीता है। शाह साहब ने एक ही झटके में सारी हेकड़ी निकाल दी। हाथ मिलाते ही वो […]

अब बोलें साक्षी मलिक‚ विनेश फोगाट‚ बजरंग पूनिया वगैरह! असली पहलवान कौन हैॽ बल्कि कुश्ती गुरु कहिए। बड़े अपने मैडलों की शान दिखाते फिरते थे। हमने कुश्ती लड़ के फलां मैडल जीता है। हमने कुश्ती में चिलां मैडल जीता है। शाह साहब ने एक ही झटके में सारी हेकड़ी निकाल दी। हाथ मिलाते ही वो कटोरा दांव लगाया है। वो कटोरा दांव लगाया है कि बंदे‚ चारों खाने चित्त पड़े हैं। बृजभूषण शरण सिंह भी सुरक्षित और अवयस्क बेटी भी सुरक्षित। और मोदीजी की जय-जयकार करनेे के लिए तो खैर, पूरा देश चल ही रहा है!

यह भी पढ़ें…

राजदंड बिना सब सून…

बृजभूषण ने गलत थोड़े ही कहा था। मोदीजी ने खामखां में ही इन पहलवानों को सिर पर चढ़ा रखा था। पहलवान लड़कियों को तो बिल्कुल ही फालतू में सिर पर चढ़ा रखा था। देश का गौरव हैं। शान हैं। देश का नाम रौशन करना है। और भी न जाने क्या-क्याॽ राजपूती आन-बान-शान वाले इस देश के क्या इतने बुरे दिन आ गए हैं कि जनानियों के रौशन किए से ही रौशन होगा। ऐसे रौशन होने से तो देश अंधेरे में ही भला। महिला कुश्ती का ओलंपिक मेडल भी कोई मेडल है‚ लल्लू! और इनकी हिम्मत तो देखो‚ बृजभूषण को और बृजभूषण जिन मोदीजी की शरण‚ उन मोदीजी को भी धमकी देने चली थीं : हम अपने मेडल गंगा में बहा देंगे! एक सौ चालीस करोड़ के देश और उसके विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता को ब्लैकमेल करने की कोशिश! ऐसे मेडल तो पंद्रह–पंद्रह रुपए में कबाड़ी बाजार में मिल जाते हैं। पंद्रह रुपये के तो क्या पंद्रह करोड़ के मेडल के लिए भी मोदी जी अपने शरणागत बृजभूषण को कुर्बान न करें! अगले साल यूपी में चुनाव नहीं लड़ना है क्याॽ बस क्या था शाह साहब ने लगा दिया कटोरा दांव। वही दांव‚ जो सारे दांव सिखाने के बाद गुरु पहलवान छुपा के रख लेता है कि वक्त–जरूरत पर‚ चेले को चित करने के काम आए। पहलवान तो पहलवान‚ बृजभूषण तक को पता नहीं लगा कि क्या दांव लगा। पर एक ही झटके में पोस्को गायब। बेटी भी पुलिस–अदालत के झंझट से बच गई और बृजभूषण भी लंबी गिरफ्तारी से बच गए। अब चलता रहे वयस्क महिला पहलवानों को बचाने का मुकदमा। आखिर‚ बेटी बचाओ में भी ज्यादा जरूरी तो छोटी बेटियां बचाना ही है!

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here