Sunday, September 8, 2024
Sunday, September 8, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपर्यावरणरूफ टॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना हेतु बैठक

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

रूफ टॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना हेतु बैठक

मीरजापुर। मुख्य विकास अधिकारी (CDO) श्रीलक्ष्मी वीएस ने विकास भवन सभागार में मीरजापुर में रूफ टॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना हेतु चयनित शासकीय/ अर्धशासकीय भवनों (प्राथमिक विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं पंचायत भवन आदि) का जनपद स्तरीय तकनीकी समिति की बैठक ली। बैठक में लघु सिंचाई विभाग द्वारा मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजनान्तर्गत वित्तीय […]

मीरजापुर। मुख्य विकास अधिकारी (CDO) श्रीलक्ष्मी वीएस ने विकास भवन सभागार में मीरजापुर में रूफ टॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना हेतु चयनित शासकीय/ अर्धशासकीय भवनों (प्राथमिक विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं पंचायत भवन आदि) का जनपद स्तरीय तकनीकी समिति की बैठक ली। बैठक में लघु सिंचाई विभाग द्वारा मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में वर्षा जल संचयन/ रिचार्ज हेतु रूफ टॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना हेतु जनपद मीरजापुर मे प्रथम छमाही हेतु कुल 38 सामान्य का भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य प्राप्ति के सापेक्ष कुल 57, ग्राउण्ड वाटर रिचार्जिंग चेकडैम निर्माण हेतु 03 एवं राज्य भूजल संरक्षण मिशन योजनान्तर्गत तालाबों के निर्माण/ जिर्णोद्धार हेतु 05 कुल 08 स्थलों का चयन किया गया। बैठक में अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई खण्ड, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई ब्लास्टिंग, खण्ड विकास अधिकारी, विकास खण्ड कोन, सीटी व मझवां एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में उक्त कार्य किये जाने हेतु सर्व सम्मति से अनुमोदन किया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि./रा. शिवप्रताप शुक्ल, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, उपायुक्त मनरेगा मो. नफीस, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविंद कुमार, सहायक अभियन्ता लघु सिचाई विभाग मुरारी यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here