Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमराजनीतिफर्जी ईडी अधिकारी बनकर 3.20 करोड़ रुपये लूटे, तीन हुये गिरफ्तार

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

फर्जी ईडी अधिकारी बनकर 3.20 करोड़ रुपये लूटे, तीन हुये गिरफ्तार

नयी दिल्ली(भाषा)। पश्चिमी दिल्ली के बाबा हरिदास नगर में खुद को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का अधिकारी बताकर एक व्यक्ति से कथित तौर पर 3.20 करोड़ रुपये लूटने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता के घर में आरोपी शुक्रवार रात को […]

नयी दिल्ली(भाषा)। पश्चिमी दिल्ली के बाबा हरिदास नगर में खुद को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का अधिकारी बताकर एक व्यक्ति से कथित तौर पर 3.20 करोड़ रुपये लूटने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता के घर में आरोपी शुक्रवार रात को घुस गए और बंदूक का भय दिखाकर उससे पैसे लूट लिए थे। आरोपियों से अब तक 1.27 करोड़ रुपये की राशि बरामद कर ली गई है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हमें शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) पर फोन आया था। शिकायतकर्ता रवि ने बताया कि शुक्रवार रात करीब आठ बजे जब वह अपने घर के पास सड़क पर खड़ा था तभी एक सफेद कार वहां आई और उसके पास रूक गई। कार से तीन लोग बाहर आए और उसे कार में बैठने के लिए कहा। उन्होंने अपनी पहचान ईडी विभाग के कर्मचारियों के रूप में बताई।’

अधिकारी ने बताया कि एक अन्य कार उनका पीछा कर रही थी। आरोपियों ने बंदूक दिखाकर उससे कहा कि संपत्ति बेचकर उसे जो रकम हासिल हुई है उस राशि को वह उन्हें दे क्योंकि सारा पैसा हवाला का है।

अधिकारी कहा, ‘आरोपी रवि को उसके घर ले गए और 3.20 करोड़ रुपये लूट लिए। उन्होंने रवि और उसकी मां का मोबाइल भी छीन लिया।’

शिकायत के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज कर एक दल का गठन किया गया।

पुलिस ने एक बयान में बताया कि आरोपियों में से एक अमित को हरियाणा के गोहाना से गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 70 लाख रुपये नकद, एक पिस्तौल और अपराध में इस्तेमाल की गई कार बरामद हुई।

पुलिस ने बताया कि अमित से पूछताछ में दो अन्य आरोपी रोहित (21) और मनीष का पता चला जिन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया और उनके पास से कुछ राशि बरामद की गई।

अधिकारी ने कहा, ‘अब तक 1.27 करोड़ रुपये बरामद कर लिए गए हैं। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में छापेमारी की जा रही है।’

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here