Wednesday, January 15, 2025
Wednesday, January 15, 2025




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलपायलट ने पुरानी बातें भुलाकर कांग्रेस के उम्मीदवारों को जिताने की अपील...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

पायलट ने पुरानी बातें भुलाकर कांग्रेस के उम्मीदवारों को जिताने की अपील की

जयपुर (भाषा)।  राजस्थान में मतदान से एक दिन पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का एक वीडियो सोशल मीडिया मंच पर पोस्ट किया। इस वीडियो में पायलट लोगों से पुरानी बातें भुलाकर कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों को जिताने की अपील कर रहे हैं। यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब एक […]

जयपुर (भाषा)।  राजस्थान में मतदान से एक दिन पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का एक वीडियो सोशल मीडिया मंच पर पोस्ट किया। इस वीडियो में पायलट लोगों से पुरानी बातें भुलाकर कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों को जिताने की अपील कर रहे हैं। यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर गुर्जरों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए सीधा हमला बोला था। राज्य में 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर शनिवार को मतदान होना है जहां सत्तारूढ़ कांग्रेस व मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में सीधा मुकाबला माना जा रहा है।

गहलोत ने पायलट का 1.51 मिनट का वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा है, ‘कांग्रेस के युवा नेता सचिन पायलट जी की राजस्थान के लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील।’ वीडियो में पायलट लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील करते हुए कह रहे हैं कि मतदाताओं के फीडबैक, जनता की प्रतिक्रिया और रुझान से साफ है कि आने वाले समय में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने लोगों से कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों को भारी बहुमत से जिताने की अपील की है।  वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है, ‘पिछले कुछ हफ्तों में हम सब लोग पार्टी के लिए प्रचार करने अलग-अलग जगह गए। जो प्रतिक्रिया, फीडबैक मिला है और मतदाताओं का जो रूझान है उसे देखकर स्पष्ट है कि आने वाले समय में सरकार कांग्रेस पार्टी की बनने जा रही है।’

उन्होंने कहा, ‘तीस साल की जो परंपरा है कि पांच साल भाजपा, पांच साल कांग्रेस; उस रिवाज में परिवर्तन आएगा और एक बार पुन: सभी लोग कांग्रेस पार्टी को अपना आशीर्वाद देंगे।’ पायलट के अनुसार, ‘चुनाव प्रचार के लिए सैकड़ों सभाएं कीं लेकिन कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहां हम चाहकर भी नहीं पहुंच सके। इसलिए मेरी आपसे विनम्र अपील है कि प्रदेश की विकास की गति को बनाए रखने के लिए, सबको साथ लेकर चलने की जो रीति नीति कांग्रेस की है उसको बनाए रखने के लिए ये जरूरी है कि हम सारी बातें भुलाकर ‘हाथ’ के निशान पर बटन दबाकर कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों को भारी बहुमत से विजश्री दिलाएं।’ पायलट ने कहा, ‘मैं आपसे अपील करना चाहता हूं कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में आप सब लोग अपने अपने कांग्रेस उम्मीदवारों को आशीर्वाद प्रदान करें।’ उन्होंने लोगों से 25 नवंबर को भारी मात्रा में मतदान कर कांग्रेस उम्मीदवारों को जिताने की अपील की।

पायलट ने कहा, ‘यह जीत कांग्रेस की जीत होगी, जनता की जीत होगी और आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद हमने जो योजनाएं चालू की हैं उनको रोकने की भाजपा की सोच को हम कामयाब नहीं होने देंगे।’ राजस्थान की 200 में से 199 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को मतदान होगा और तीन दिसंबर को मतगणना होगी। कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण करणपुर सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया है। बीते पांच साल में संभवत: यह पहली बार है जब गहलोत ने सोशल मीडिया पर पायलट का कोई वीडियो इस तरह से साझा किया है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने बृहस्पतिवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस पर गुर्जरों का अपमान करने का आरोप लगाया। मोदी ने राजसमंद के देवगढ़ में एक रैली में सचिन पायलट के संदर्भ में कहा, ‘…गुर्जर समाज का एक बेटा राजनीति में जगह बनाने के लिए संघर्ष करता है। पार्टी के लिए जान लगाता है और सत्ता मिलने के बाद ‘शाही परिवार’ की शह पर उसे दूध में से मक्खी की तरह निकाल करके फेंक दिया जाता है।’ गुर्जर समुदाय से आने वाले पायलट 2018 में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष थे। विधानसभा चुनाव में पार्टी को बहुमत मिलने के बाद से ही पायलट और गहलोत में मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान शुरू हो गई। पार्टी आलाकमान ने गहलोत को मुख्यमंत्री बनाया जबकि पायलट को उपमुख्यमंत्री पद दिया गया। जुलाई 2020 में गहलोत के नेतृत्व के खिलाफ बगावत करने के बाद पायलट को उपमुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया।

यह अलग बात है कि इस विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी ने कहा कि ‘सबकुछ ठीक’ हो गया है और दोनों नेताओं ने यह भी कहा कि अतीत की बातों को भूल जाना चाहिए।गुर्जर समाज का पूर्वी राजस्थान के जिलों में प्रभाव है जहां पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अधिकांश सीटें जीती थीं।

भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि गहलोत के पांच साल के कार्यकाल में विकास का कोई काम नहीं हुआ

उदयपुर (भाषा)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता दीप्ति रावत भारद्वाज ने बृहस्पतिवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पांच साल के कार्यकाल में विकास के कोई काम नहीं करने का आरोप लगाया और चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को 50 लाख रुपये तक बढ़ाने की कांग्रेस की घोषणा की व्यावहारिकता पर सवाल उठाया। भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव और उदयपुर संभाग की पार्टी प्रभारी भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस सरकार को राज्य की जनता को बताना चाहिए कि कितने लोगों ने 5 लाख रुपये से ऊपर की योजना का लाभ उठाया। उन्होंने दावा किया कि योजना के तहत पांच लाख रुपये से अधिक का इलाज कराने वाले लाभार्थियों की संख्या बहुत कम है।

उन्होंने ‘भाषा’ से कहा, ‘मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना पांच लाख रुपये का कवर प्रदान करती है और 1 करोड़ लोग हैं जिन्होंने इसका लाभ उठाया है। राजस्थान में कांग्रेस सरकार का कहना है कि 25 लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान किया गया है, लेकिन ऐसे लोगों की संख्या बहुत कम है जिनके इलाज का खर्च 5 लाख रुपये से अधिक है।’ उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने बड़े-बड़े वादे किए लेकिन उन पर कोई अमल नहीं हुआ। मैंने उदयपुर संभाग के दूर-दराज के इलाकों का दौरा किया और पाया है कि लोगों को मोदी के नेतृत्व पर अधिक भरोसा है और प्रधानमंत्री के कारण गरीब लोगों ने अपने बैंक खाते खोले हैं।’

भारद्वाज ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री समेत कांग्रेस नेताओं ने पूरे चुनाव प्रचार के दौरान लोगों को गुमराह करने की कोशिश की कि भाजपा अगर सत्ता में आई तो योजनाएं बंद कर दी जायेंगी। उन्होंने कहा, ‘जमीनी हकीकत यह है कि उक्त योजनाओं और कार्यक्रमों का सही से क्रियान्वयन नहीं हुआ है। कांग्रेस ने दशकों तक शासन किया लेकिन गरीब लोग अभी भी बैंकिंग की पहुंच से दूर थे और मोदी ने उन्हें यह सुविधा दी।’ रावत ने विश्वास जताया कि भाजपा को मेवाड़ क्षेत्र में फायदा मिलेगा और वह राजस्थान में राज्य सरकार बनाएगी। राज्य में चुनाव प्रचार बृहस्पतिवार शाम छह बजे खत्म हो गया। 200 में से 199 विधानसभा क्षेत्रों में शनिवार को मतदान होगा और मतगणना तीन दिसंबर को होगी। श्रीगंगानगर में करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह के निधन के कारण मतदान स्थगित कर दिया गया है।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here