Sunday, August 24, 2025
Sunday, August 24, 2025




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलमहिला उत्पीड़न मामले पर प्रधानमंत्री के वाराणसी कार्यालय का घेराव करेगी कांग्रेस...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

महिला उत्पीड़न मामले पर प्रधानमंत्री के वाराणसी कार्यालय का घेराव करेगी कांग्रेस : राय

वाराणसी (भाषा)। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एक छात्रा से कथित बलात्कार और उसका वीडियो बनाने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आईटी प्रकोष्ठ के तीन पदाधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हो रही इन घटनाओं […]

वाराणसी (भाषा)। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एक छात्रा से कथित बलात्कार और उसका वीडियो बनाने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आईटी प्रकोष्ठ के तीन पदाधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हो रही इन घटनाओं के विरोध में पार्टी कार्यकर्ता मंगलवार को मोदी के बनारस स्थित कार्यालय का घेराव करेंगे।

राय ने यहां प्रेस वार्ता में यह भी पूछा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री बताएं कि वाराणसी में गिरफ्तार तीनों भाजपा पदाधिकारियों के घरों पर बुलडोजर कब चलाया जाएगा?

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में महिलाओं और बच्चों के साथ बलात्कार किया जा रहा है।’ उन्होंने कहा कि इन घटनाओं को उजागर करने के लिए ‘बनारस की हमारी जिला तथा महानगर इकाई प्रधानमंत्री के वाराणसी कार्यालय का मंगलवार को घेराव करेगी। साथ ही प्रधानमंत्री से मांग करेगी कि वह अपने संसदीय क्षेत्र में हुई इस घटना के लिये देश से माफी मांगें।’

उन्होंने आरोप लगाया कि वाराणसी में भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ के संयोजक कुणाल पांडे, प्रकोष्ठ कार्य समिति के सदस्य अभिषेक चौहान और सह संयोजक सक्षम पांडे को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भेज दिया गया था ताकि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सके। राय ने दावा किया कि अगर चुनाव से पहले उनकी गिरफ्तारी हो जाती तो पूरे देश में संदेश जाता कि भाजपा के ये ‘तीनों पदाधिकारी बलात्कारी हैं।’

राय ने आरोप लगाया, ‘भाजपा बलात्कारियों की पार्टी है। इसमें कुलदीप सेंगर तथा स्वामी चिन्मयानंद जैसे बलात्कारी नेता हैं। भाजपा बलात्कारियों को बचाने का काम कर रही है।’

प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों का लगातार उत्पीड़न किये जाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि हाल में गोरखपुर के गगहा बाजार स्थित एक इंटर कॉलेज की छात्राओं के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ की घटना हुई तथा कॉलेज के प्राचार्य द्वारा इसकी शिकायत किये जाने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

वाराणसी के लंका थाना इलाके में स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की आईआईटी की एक छात्रा के साथ कथित रूप से दुष्कर्म और वीडियो बनाये जाने के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये तीनों आरोपियों की पहचान ब्रिज इनक्लेव निवासी कुणाल पांडेय, जिवधीपुर बजरडीहा निवासी आनंद उर्फ अभिषेक चौहान व सक्षम पटेल के रुप में हुई है।

छात्रा ने दो नवम्बर 2023 को लंका थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि एक नवम्बर की देर रात वह अपने आईआईटी छात्रावास से निकली थी तभी कर्मन बाबा के मंदिर के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों ने उसे और साथ जा रहे उसके मित्र को रोक लिया। छात्रा का आरोप है कि बदमाश उसका मुंह दबा कर उसे कोने में ले गए और उसे निर्वस्त्र कर वीडियो बनाया और फोटो खींचे।

बाद में पीड़िता ने अपने साथ दुष्कर्म का आरोप भी लगाया था। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। बाद में मामले में सामूहिक बलात्कार की धारा भी जोड़ी गई।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bollywood Lifestyle and Entertainment