Wednesday, October 22, 2025
Wednesday, October 22, 2025




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलकांग्रेसजनों ने प्रधानमंत्री कार्यालय का घेराव कर बीएचयू गैंगरेप पीड़िता के लिए...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

कांग्रेसजनों ने प्रधानमंत्री कार्यालय का घेराव कर बीएचयू गैंगरेप पीड़िता के लिए न्याय की मांग की

वाराणसी। बीएचयू में आईआईटी छात्रा से दुष्कर्म मामले के ओरापी भाजपा आईटी सेल के पदाधिकारियों के खिलाफ कांग्रेस ने आज प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय कार्यालय का घेराव करने पहुँचे। मौके पर पीएसी, कई थानों की फोर्स सहित दंगा विरोधी दस्ते और पुलिस अधिकारियों से तीखी नोकझोंक के बाद कार्यकर्ता सड़क पर ही बैठ गए। नेताओं […]

वाराणसी। बीएचयू में आईआईटी छात्रा से दुष्कर्म मामले के ओरापी भाजपा आईटी सेल के पदाधिकारियों के खिलाफ कांग्रेस ने आज प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय कार्यालय का घेराव करने पहुँचे। मौके पर पीएसी, कई थानों की फोर्स सहित दंगा विरोधी दस्ते और पुलिस अधिकारियों से तीखी नोकझोंक के बाद कार्यकर्ता सड़क पर ही बैठ गए। नेताओं ने माँग की कि दुष्कर्मियों को फाँसी की सजा दी जाए और उनके खिलाफ बुलडोजर नीति अपनाई जाए।

बनारस के गुरुधाम चौराहे पर आज दोपहर से ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम इकट्ठा होने लगा था। रवींद्रपुरी कॉलोनी के प्रवेश द्वार पर ही उन्हें पुलिस ने रोक दिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यहाँ जमकर सरकार और पुलिस विरोधी नारे लगाए। आधे घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद पुलिस ने उनका ज्ञापन लिया। कांग्रेस के लोग पीएमओ तक नहीं पहुँच सके।

इस मामले में कांग्रेस ने आज भाजपा पर तीखा हमला बोला। कहा कि भाजपा का नारा बेटी बचाओ है, लेकिन हरकतें बेटी रुलाओ वाली हैं। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी को इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़नी चाहिए। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पहली नवम्बर बीएचयू कैम्पस में हुए इस मामले पर हमारे प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बयान पहले ही आ चुका था। उन्होंने कहा था कि इस कुकृत्य में भाजपा के लोग ही शामिल हैं, लेकिन जिला प्रशासन ने उल्टा उन्हीं के खिलाफ कार्रवाई कर दिया। भाजपा नहीं चाहती कि उनके खिलाफ कोई भी आवाज बुलंद करें।

पीएमओ कार्यालय जाने से कांग्रेसियों को रोकती पुलिस

धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल ने कहा कि ‘यही है मोदी की गारंटी।’ कहा कि बीएचयू में गन प्वाइंट पर छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म मामले में हम कांग्रेसजन लगातार पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं। पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाँधी ने भी इस मामले पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की माँग कर चुकी हैं। इस मामले के आरोपी भाजपा पदाधिकारी हैं, तीनों दोषियों की फोटो प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी जैसे नेताओं के साथ हैं। साथ ही तीनों दोषी बनारस के कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव के भी अत्यंत करीबी हैं। बिना मंत्रियों-विधायकों के साँठ-गाँठ के दोषी ऐसा कृत्य कर ही नहीं सकते।

कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि बीएचयू के इस शर्मनाक घटना के पाँचवें दिन से ही बनारस प्रशासन भाजपा के दबाव में आकर दोषियों के बचाने का काम कर रहा था। उन्होंने कहा कि पीड़ित बहन ने आरोपियों का नाम और पहचान भी बता दिया था बावजूद इसके पुलिस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही थी।

‘यही नहीं जब बीएचयू के छात्रों ने गाँधीवादी तरीके से न्याय की माँग की तो उनके खिलाफ ही कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। उन्हें लाठियों से पीटा गया। उन लोगों को धमकी दी गई कि आंदोलन करोगे तो जेल में डाल दिए जाओगे। आरोपियों की पहचान के बावजूद उन्हें बचाने का प्रयास शुरू से ही किया जा रहा था। अब सरकार और बनारस प्रशासन हमें जवाब दे कि दुष्कर्मी भाजपा कार्यकर्ताओं पर क्या कार्रवाई की जाएगी?’

राघवेंद्र चौबे ने कहा कि योगी सरकार जिस तरह अन्य दोषियों के खिलाफ बुलडोजर नीति अपनाती है, उसी तरह भाजपा के इन दुष्कर्मियों के घर पर भी बुलडोजर चलाया जाए। उन्होंने यह भी माँग किया कि आंदोलन में शामिल बीएचयू के छात्र-छात्राओं और कांग्रेस नेता अजय राय के खिलाफ मानहानि का केस जल्द से जल्द वापस लिया जाए। साथ ही भाजपा सरकार अजय राय से माफी माँगे।

यह भी पढ़ें

वाराणसी : BHU में छात्रा से गैंगरेप के तीनों आरोपी गिरफ्तार, दो भाजपा के पदाधिकारी

महिला महासभा की शहर अध्यक्ष पूनम विश्वकर्मा ने कहा कि भाजपा बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देकर शुरू से ही हमें छलती आ रही है। महिलाओं पर गलत नियत रखने वाले भाजपा कार्यकर्ता स्त्री सम्मान की बातें करते हैं, लेकिन उनका सही मकसद आज समाज के सामने आ गया है। पूनम ने कहा कि सोनभद्र के दुद्धी में भी भाजपा का एक विधायक किशोरी से दुष्कर्म मामले में दोषी पाया गया है। बीएचयू में छात्रा से दुष्कर्म मामले में सरकार व प्रशासन ने हद तब कर दिया जब आरोपियों की जानकारी होने के बावजूद उनकी गिरफ्तारी नहीं की जा रही थी।

सरकार और पुलिस विरोधी लगाए नारे

कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए। दोषियों को बचाना बंद करो… भाजपा-आरएसएस चुप्पी तोड़ो…. बनारस के सांसद चुप्पी तोड़ो… स्मृति ईरानी चुप्पी तोड़ो… बाबा योगी चुप्पी तोड़ी… जिला प्रशासन माफी कब माँगोगे… आपराधियों को मध्य प्रदेश भेजने वाले भाजपाई कौन हैं… जैसे नारे लगाए।

कांग्रेस नेता संजीव सिंह ने कहा कि इस मामले में भाजपा जितनी जिम्मेदार है वाराणसी पुलिस भी उतनी ही जिम्मेदार है। दोषियों को बचाने में भाजपा की सरपरस्ती में वह भी आगे-आगे चल रही थी। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में शिक्षा के मंदिर में दुष्कर्म जैसा वाहियात कृत्य हो जा रहा है और सरकार-प्रशासन चाहती है हम चुप रहे। ताकि यह लोग दोषियों को ऐसे ही बचाते रहे। पूरे दो महीने बाद दोषियों की गिरफ्तारी हुई है, सरकार-प्रशासन जवाब दे कि कब तक उनके घर पर बुलडोजर चलवाएगी?

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीएचयू में गैंगरेप मामले में दोषियों के पहचान के बावजूद भाजपा के लोग उन लोगों से मध्य प्रदेश के चुनाव में आईटी का काम करवा रहे थे। भाजपा को देश और यूपी में दिनोंदिन हो रहे अपराध से कोई लेना-देना नहीं है, वह सिर्फ चुनाव जितना चाहती है। कांग्रेसजनों ने आरोप लगाया कि गैंगरेप मामले के दोषी कार्यकर्ता मध्य प्रदेश में भाजपा का आईटी सेल संभाल रहे थे। ऐसे ही दुष्कर्मियों और अपराधियों के दम पर भाजपा चुनाव जीतती है।

आजाद अधिकार सेना ने भी जताई नाराजगी

बीएचयू के गैंगरेप मामले में गिरफ्तार भाजपा के आईटी सेल के कार्यकर्ताओ के खिलाफ यूपी की राजधानी लखनऊ में भी नारा बुलंद हुआ। यहाँ आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर के नेतृत्व में आईआईटी-बीएचयू की छात्रा के साथ गैंगरेप के मामले में आरोपियों को बचाने वाले नेताओं पर एक्शन लेने की माँग उठाते हुए हजरतगंज स्थित गाँधी प्रतिमा के सामने आरोपियों के नाम पर पुष्प अर्पित करते हुए बीजेपी नेताओं की आत्मा की शुद्धि के लिए प्रार्थना की गई।

यह भी पढ़ें…

बीएचयू फिर शर्मसार, चलती बस में छात्रा से छेड़खानी, सुरक्षाकर्मी निलंबित

गैंगरेप की घटना के बाद बीएचयू की सुरक्षा में परिवर्तन, सेना के रिटायर्ड अधिकारी परिसर में होंगे तैनात

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bollywood Lifestyle and Entertainment