Friday, December 27, 2024
Friday, December 27, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमराजनीतिलोकसभा 2024 : बिहार में जदयू ने 16 उम्मीदवारों की सूची की...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

लोकसभा 2024 : बिहार में जदयू ने 16 उम्मीदवारों की सूची की जारी, दो सांसदों का टिकट कटा

लोकसभा चुनाव 2024 की अधिसूचना जारी होने के बाद, सभी राजनैतिक दल अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर रहे हैं, इसी क्रम में आज बिहार में जनता दल(यूनाइटेड) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने 16 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता वाली जद(यू) (जनता दल यूनाइटेड) ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए अपने पत्ते खोल दिये हैं। एनडीए के साथ गठबंधन के तहत जदयू ने अपने हिस्से की सभी 16 लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए सूची जारी कर दी है।

जद(यू) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की।

घोषित 16 उम्मीदवारों में से, 12 पुराने सांसदों को ही टिकट दिया गया है जबकि दो मौजूदा सांसदों का टिकट काटकर नये लोगों को उम्मीदवार बनाया गया है।

2024 election candidates list

जनता दल यूनाइटेड द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए जारी उम्मीदवारों की सूची

किसका टिकट कटा

सीतामढ़ी से सांसद रहे सुनील कुमार पिंटू की जगह विधान परिषद के अध्यक्ष देवेश चंद्र ठाकुर को मैदान में उतारा गया है।

वहीं सीवान से वर्तमान सांसद कविता सिंह का टिकट काटते हुए, जद(यू) में शामिल हुईं विजय लक्ष्मी कुशवाहा को प्रत्याशी घोषित किया गया है। विजय लक्ष्मी कुशवाहा एक दिन पहले ही अपने पति रमेश सिंह कुशवाहा के साथ जद(यू) में शामिल हुई थीं।

एनडीए के सीट बंटवारे में काराकाट से जद(यू) के सांसद महाबली की जगह राष्ट्रीय लोक मोर्चा के उपेंद्र कुशवाहा को टिकट दिया गया है। गया संसदीय क्षेत्र से जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। यहाँ से विजय मांझी का टिकट कट गया है।

राजद छोड़कर जद(यू) में शामिल हुई लवली सिंह को शिवहर से उम्मीदवार बनाया गया है।

जद(यू) के 16 उम्मीदवारों में से 5 अति पिछड़ा और 6 पिछड़ा वर्ग से हैं। इस प्रकार 11 उम्मीदवार अति पिछड़ा/पिछड़ा वर्ग से हैं। इसके अलावा जदयू ने एक मुस्लिम, एक महादलित और तीन सवर्ण उम्मीदवारों को टिकट दिया है।

 

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here