लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता वाली जद(यू) (जनता दल यूनाइटेड) ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए अपने पत्ते खोल दिये हैं। एनडीए के साथ गठबंधन के तहत जदयू ने अपने हिस्से की सभी 16 लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए सूची जारी कर दी है।
जद(यू) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की।
घोषित 16 उम्मीदवारों में से, 12 पुराने सांसदों को ही टिकट दिया गया है जबकि दो मौजूदा सांसदों का टिकट काटकर नये लोगों को उम्मीदवार बनाया गया है।
जनता दल यूनाइटेड द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए जारी उम्मीदवारों की सूची
किसका टिकट कटा
सीतामढ़ी से सांसद रहे सुनील कुमार पिंटू की जगह विधान परिषद के अध्यक्ष देवेश चंद्र ठाकुर को मैदान में उतारा गया है।
वहीं सीवान से वर्तमान सांसद कविता सिंह का टिकट काटते हुए, जद(यू) में शामिल हुईं विजय लक्ष्मी कुशवाहा को प्रत्याशी घोषित किया गया है। विजय लक्ष्मी कुशवाहा एक दिन पहले ही अपने पति रमेश सिंह कुशवाहा के साथ जद(यू) में शामिल हुई थीं।
एनडीए के सीट बंटवारे में काराकाट से जद(यू) के सांसद महाबली की जगह राष्ट्रीय लोक मोर्चा के उपेंद्र कुशवाहा को टिकट दिया गया है। गया संसदीय क्षेत्र से जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। यहाँ से विजय मांझी का टिकट कट गया है।
राजद छोड़कर जद(यू) में शामिल हुई लवली सिंह को शिवहर से उम्मीदवार बनाया गया है।
जद(यू) के 16 उम्मीदवारों में से 5 अति पिछड़ा और 6 पिछड़ा वर्ग से हैं। इस प्रकार 11 उम्मीदवार अति पिछड़ा/पिछड़ा वर्ग से हैं। इसके अलावा जदयू ने एक मुस्लिम, एक महादलित और तीन सवर्ण उम्मीदवारों को टिकट दिया है।