दिल्ली के रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन की ‘लोकतंत्र बचाओ महारैली’ में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा इस बार लोकसभा चुनाव में ‘मैच फिक्सिंग’ का प्रयास कर रही है।
राहुल गांधी ने कहा, ‘अगर भाजपा अपने प्रयासों में सफल हो गई, तो देश का संविधान बदल दिया जाएगा और लोगों के अधिकार छीन लिये जाएंगे।’
गांधी ने कहा कि यह कोई सामान्य चुनाव नहीं बल्कि देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है।
राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘चुनाव के बीच में देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी (कांग्रेस) के सारे बैंक खाते बंद कर दिए गए हैं। हमें कैम्पेन चलाना है, लोगों को प्रदेशों में भेजना है, पोस्टर लगवाना है लेकिन हम कुछ नहीं कर सकते। तो यह कैसा चुनाव हो रहा है?’
LIVE: लोकतंत्र बचाओ महारैली | Ramlila Maidan, New Delhi https://t.co/dlE9i3Cik9
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 31, 2024
उन्होंने कहा नेताओं को धमकाया जाता है, पैसे देकर सरकार गिराई जा रही है, नेताओं को जेल में डाला जा रहा है। यह मैच फिक्सिंग की कोशिश की जा रही है। यह मैच फिक्सिंग सिर्फ नरेंद्र मोदी नहीं कर रहे हैं बल्कि नरेंद्र मोदी और हिंदुस्तान के तीन-चार सबसे बड़े अरबपति मिलकर कर रहे हैं। इसका सिर्फ एक लक्ष्य है कि हिंदुस्तान का संविधान जो देश के गरीबों को भविष्य दिया, सपने देखने का हक दिया उस संविधान को गरीब जनता के हाथ से छीनने के लिए यह मैच फिक्सिंग की जा रही है।
उन्होंने कहा जिस दिन संविधान खत्म हो गया हिंदुस्तान के दिल पर बहुत बड़ी चोट लगेगी। इसलिए यह कोई मामूली चुनाव नहीं है।
वे आगे कहते हैं, ‘चुनाव आयोग में नरेंद्र मोदी ने अपना आदमी बैठाया, दो मुख्यमंत्रियों को जेल में डाला। हमारे बैंक खाते बंद कर दिए। अगर यह सब करना था तो छः महीना पहले या छः महीने बाद करते। लेकिन आप चाहते हैं विपक्ष चुनाव न लड़ पाए इसलिए चुनाव के समय ऐसा किया गया।‘