मोक्ष की नागरी वाराणसी में शवों को मोक्ष पाने के लिए भटकते हुए लंबा इंतज़ार करना पड़ रहा है। शव के साथ आए परिजन जारी हुए नए आदेश से किस तरह परेशान है? देखिये इस वीडियो ग्राउंड रिपोर्ट में
काशी : अंतिम संस्कार के लिए परिजन अपनों की लाशें लेकर इधर से उधर क्यों भटक रहे हैं?
भारत देश में काशी नगरी पर आस्था रखने वालों की यह दिली तमन्ना होती है कि मरने के बाद उनका अंतिम संस्कार इसी नगरी में किया जाये। यहाँ अंतिम संस्कार के लिए आसपास के लोग आते भी हैं। लेकिन इधर प्रशासन ने शव ले जाने वाले मणिकर्णिका रास्ते में बदलाव कर भैंसासुर घाट से ले जाने का आदेश जारी कर जनता के लिए परेशानी खड़ी कर दी है।