राधाकृष्ण उर्फ संजय यादव बीस साल से बनारस के राजनीतिक हलके में सक्रिय हैं। वे तत्कालीन चिरईगाँव विधानसभा (अब शिवपुर) से चुनाव लड़ चुके हैं। निर्दलीय होने के बावजूद उन्हें जनता का भरपूर प्यार मिला और इस बात ने उन्हें जनता से उन्हें हमेशा के लिए जोड़ दिया। तब से वे लगातार जनता के दुख-दर्द में शामिल रहते आए हैं। उनको हर गाँव के बारे में अच्छी तरह पता है और वहाँ के लोगों के संघर्षों में उनकी भागीदारी भी रहती है। फिलहाल वे आगामी चुनाव में मैदान में उतरने को तैयार हैं। देखिये उनसे अपर्णा की बातचीत।
इधर बीच
ग्राउंड रिपोर्ट
एक नेता जो अपने विधानसभा के हर गाँव को अच्छी तरह जानता है
राधाकृष्ण उर्फ संजय यादव बीस साल से बनारस के राजनीतिक हलके में सक्रिय हैं। वे तत्कालीन चिरईगाँव विधानसभा (अब शिवपुर) से चुनाव लड़ चुके हैं। निर्दलीय होने के बावजूद उन्हें जनता का भरपूर प्यार मिला और इस बात ने उन्हें जनता से उन्हें हमेशा के लिए जोड़ दिया। तब से वे लगातार जनता के दुख-दर्द […]

- Tags
- varanai
Previous article
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।



