Monday, August 25, 2025
Monday, August 25, 2025




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमराजनीतिअब्बास अंसारी की पेशी,अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण नहीं हो सकी सुनवाई

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

अब्बास अंसारी की पेशी,अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण नहीं हो सकी सुनवाई

आचार संहिता के उल्लंघन मामले में अब  तीन अक्टूबर को होगी सुनवाई मऊ। विधानसभा चुनाव 2022 में आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे विधायक अब्बास अंसारी पर आज सुनवाई हुई, लेकिन वकीलों की हड़ताल के कारण आरोप तय नहीं हो सके। जिला अदालत के अनुसार, अब इस मामले में […]

आचार संहिता के उल्लंघन मामले में अब  तीन अक्टूबर को होगी सुनवाई

मऊ। विधानसभा चुनाव 2022 में आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे विधायक अब्बास अंसारी पर आज सुनवाई हुई, लेकिन वकीलों की हड़ताल के कारण आरोप तय नहीं हो सके। जिला अदालत के अनुसार, अब इस मामले में तीन अक्टूबर को आरोप तय होंगे। मऊ की थाना कोतवाली नगर में तत्कालीन सुभासपा प्रत्याशी अब्बास अंसारी और छोटे भाई उमर अंसारी पर आचार संहिता उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था।

जानकारी के अनुसार, इस मामले में एमपी/ एमएलए श्वेता चौधरी की कोर्ट ने आदेश के लिए आज की तारीख नियत की थी। आज विधायक अब्बास अंसारी की मऊ के एमपी/ एमएलए कोर्ट में वर्चुअल पेशी होनी थी। थाना कोतवाली नगर में दर्ज आचार संहिता उल्लंघन के केस में पिछली सुनवाई के दौरान कासगंज जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सदर विधायक और मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे विधायक अब्बास अंसारी की पेशी हुई थी, जिसमें एमपी/ एमएलए कोर्ट की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्वेता चौधरी द्वारा इस मामले में आदेश के लिए 19 सितंबर की तारीख दी गई थी।

अभियोजन के अनुसार विधायक अब्बास अंसारी ने विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान सुभासपा प्रत्याशी के रूप में प्रचार प्रसार करने के लिए गाड़ियों के काफिला के साथ 100-150 की संख्या में लोगों की भीड़ लेकर आचार संहिता का उल्लंघन किया था। मामले में कोतवाली पुलिस ने संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में आज विधायक अब्बास अंसारी के ऊपर आरोप तय किया जाना है।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bollywood Lifestyle and Entertainment