Sunday, September 8, 2024
Sunday, September 8, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलहवाई अड्डे पर हवाई बयानबाजी भाजपा को ले डूबेगी

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

हवाई अड्डे पर हवाई बयानबाजी भाजपा को ले डूबेगी

कृषि मंत्री कहते हैं कि एयरपोर्ट नागरिक उड्डयन विभाग संचालित करेगा और निरहुआ कहते हैं कि उड़ान हो ही नहीं सकती

आजमगढ़/ लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर किसानों के विरोध के सवाल पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि 95 प्रतिशत पैसा रिलीज किया जा चुका है। वहीं, एयरपोर्ट के सवाल पर कहा कि इसे नागरिक उड्डयन विभाग संचालित करेगा। यह बोल कर उन्होंने भाजपा सांसद निरहुआ को झूठा साबित कर दिया। भाजपा सांसद निरहुआ कह रहे थे कि एयर लाइन कंपनियां कह रहीं हैं कि उड़ान हो ही नहीं सकती। कृषि मंत्री कह रहे हैं कि नागरिक उड्डयन विभाग संचालित करेगा। भाजपा नेताओं का अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट और एयरपोर्ट के सवाल पर आ रहे बयान झूठ का पुलिंदा ही नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार की तरफ इशारा करता है। उक्त बातें किसान नेता राजीव यादव ने व्यक्त किए।

यह भी पढ़ें…

भूविस्थापित दिलहरण की आत्महत्या के लिए एसईसीएल और राज्य सरकार की नीतियां जिम्मेदार

जन आंदोलन का राष्ट्रीय समन्वय (NAPM) के राष्ट्रीय समन्वयक और किसान नेता राजीव यादव ने कहा कि आजमगढ़ आए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने 250 दिन से धरने पर बैठे खिरिया बाग के किसानों से मिलने की जरूरत नहीं समझी। कृषि मंत्री, प्रधानमंत्री के मन में किसानों के लिए क्या है, वह सुनते और बताते हैं पर किसानों के मन की बात नहीं सुनते। अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के किसानों के विरोध के सवाल पर कृषि मंत्री का यह कहना कि 95 प्रतिशत पैसा रिलीज किया जा चुका है…, ने साफ किया कि जिस अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर काम ही नहीं शुरू हुआ उस पर कैसे पैसा रिलीज किया गया। जिला प्रशासन ने परियोजना को स्थगित, शासन स्तर पर परियोजना विचाराधीन और सांसद निरहुआ ने अन्य जगह जमीन की बात कही है। आखिर जो परियोजना शुरू ही नहीं हुई उसपर 95 प्रतिशत फंड कैसे रिलीज किया गया। वहीं, एयरपोर्ट के सवाल पर उनका कहना कि नागरिक उड्डयन विभाग संचालित करेगा…। यह कहकर कृषि मंत्री ने भाजपा सांसद निरहुआ, जिन्होंने कहा था कि एयरपोर्ट से उड़ान हो ही नहीं सकती, के ही खिलाफ बोल रहे हैं। आजमगढ़ एयरपोर्ट का पूरा मामला संदेह के घेरे में है। निरहुआ के अनुसार, जब एयरलाइन कंपनियों ने कहा कि उड़ान हो ही नहीं सकती तो किस आधार पर लाइसेंस की मांग की गई और दावा किया गया कि लाइसेंस मिल गया है।

अपर्णा
अपर्णा
अपर्णा गाँव के लोग की संस्थापक और कार्यकारी संपादक हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here