लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आज आयोजित समीक्षा अधिकारी (आरओ) व सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) की पेपर लीक होने की ख़बर आ रही है।
पेपर लीक से संबंधित अभ्यर्थियों के कई वीडियो और पेपर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
हालांकि उत्तर प्रदेश के लोकसेवा आयोग के अनुसचिव ओंकार नाथ सिंह ने प्रेस नोट जारी कर परीक्षा को सकुशल, निर्विघ्न और सुचितापूर्ण सम्पन्न होने की घोषणा किया है।
वहां सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कई अभ्यर्थी यह दावा कर रहे हैं कि आरओ और एआरओ का पेपर सुबह 8 बजे तक लोगों के व्हाट्सएप पर पहुंच चुका था।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने X पर परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी द्वारा पेपर लीक होने का दावा करने वाला वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘उत्तरप्रदेश में समीक्षा अधिकारी का पेपर भी लीक हो गया। यह अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ भाजपा सरकार की साज़िश ही लगती है क्योंकि ये सरकार बेरोज़गारों नौकरी ही नहीं देना चाहती है।’
उत्तरप्रदेश में समीक्षा अधिकारी का पेपर भी लीक हो गया। यह अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ भाजपा सरकार की साज़िश ही लगती है क्योंकि ये सरकार बेरोज़गारों नौकरी ही नहीं देना चाहती है। pic.twitter.com/9anU1UsYZm
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 11, 2024
यूपी की आरओ/ एआरओ की परीक्षा दो पालियों की कराई गई। इस परीक्षा में लगभग 1069725 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
प्रदेश भर में 58 जनपदों में 2387 परीक्षा केंद्र बनाया गया था। आज की परीक्षा में कुल 64 फीसदी परीक्षार्थी शामिल हुए।
उत्तर प्रदेश में लंबे समय के बाद इतनी बड़ी परीक्षा का आयोजन किया गया था। लाखों अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए लेकिन उनके हाथ निराशा लगी है।
#UPPSC की #RO_ARO परीक्षा का पेपर whatsapp पर पहले ही पहुँच चुका था. बकायदा आंसर की के साथ.
सरकार युवाओं के रोजगार को लेकर कितना सीरियस है, ये साफ़ दिख रहा है. एक पेपर भी ढंग से नहीं हो पाता. करीब 11 लाख अभ्यर्थी पेपर देने पहुँचे थे. #RO_ARO_PAPER_LEAK pic.twitter.com/OfmYtaOQgj
— Prashant Singh (@LibranLifter) February 11, 2024
पत्रकार प्रशांत सिंह ने वायरल पेपर की फ़ोटो लगाते हुए X पर लिखा कि ‘#UPPSC की #RO_ARO परीक्षा का पेपर whatsapp पर पहले ही पहुँच चुका था। बकायदा आंसर की के साथ। सरकार युवाओं के रोजगार को लेकर कितना सीरियस है, ये साफ़ दिख रहा है। एक पेपर भी ढंग से नहीं हो पाता। करीब 11 लाख अभ्यर्थी पेपर देने पहुँचे थे।’
वहीं, आनंद प्रकाश नामक एक यूजर ने अपने X पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए परीक्षा केंद्र पर व्याप्त अव्यवस्था का वीडियो डालते हुए पेपर लीक होने की आशंका जाहिर की।
आज यूपी में यूपीपीएससी (आरओ और एआरओ) का एग्जाम था ।
एग्जाम सेंटर का हाल देखिए ,
किस तरह से अभ्यर्थियों को खुले पेपर वितरित किए गए।
समय से क्लास रूम में इन्विजिलेटर नहीं पहुँचे।
जबकि नियम यह है कि आधा घंटे पहले इन्विजिलेटर रूम में पहुँच जाते है बच्चों को सील्ड पेपर दिये जाते है।… pic.twitter.com/6TyywfHEir— Anand Prakash (@anand11_du) February 11, 2024
आनंद प्रकाश लिखते हैं, ‘यह यूपी है का प्रशासन, एग्जाम को लेकर बिल्कुल भी सीरियस नहीं है। कहीं ऐसा तो नहीं है कि पेपर आउट कर दिया गया हो? माननीय मुख्यमंत्री योगी @myogiadityanath की से अनुरोध है कि मामले को गम्भीरता से लेते हुए जाँच का आदेश दें। दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही होनी चाहिए। आप तो कह रहे थे शिक्षा माफिया , गुंडे , एग्जाम माफिया सब प्रदेश छोड़ कर भाग गये है। @shalabhmani जी यह एग्जाम सेंटर जहां भी है तुरंत इसके ख़िलाफ़ जाँच का आदेश दिया जाये।’
इसी तरह मीडिया में आई ख़बरों के अनुसार प्रतापगढ़ के राम अजोर इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर एक नकलची पकड़ा गया। जिसके पास से ब्लूटूथ और सिम कार्ड बरामद किया गया।
सरकार की ओर से आरओ/एआरओ पेपर लीक मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।