Saturday, December 14, 2024
Saturday, December 14, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलविद्यार्थियों को मौलिक अधिकार के साथ ही मौलिक कर्त्तव्यों को समझाना भी...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

विद्यार्थियों को मौलिक अधिकार के साथ ही मौलिक कर्त्तव्यों को समझाना भी जरूरी : डॉ. इंदु पाण्डेय

वाराणसी के चांदपुर स्थित सरदार पटेल आदर्श इंटर में संविधान दिवस पर आयोजित प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका उद्देश्य बच्चों को संवैधानिक मूल्यों से परिचित करवाना है। देश में जिस तरह की स्थिति अभी चल रही है, ऐसे समय में हर किसी को अपने संवैधानिक अधिकारों के साथ कर्त्तव्यों से भी परिचित होना जरूरी है। विशेषकर आने वाली नई पीढ़ी को, ताकि वे संवेदनशील नागरिक बन सके।

भारतीय संविधान का हीरक जयंती वर्ष प्रारम्भ होने के अवसर पर चांदपुर स्थित सरदार पटेल आदर्श इंटर में संवैधानिक मूल्यों पर आधारित पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत 32 अलग अलग पोस्टर के माध्यम से भारतीय संविधान विशेषताओं और संविधान निर्माण में महिलाओं की भूमिका को समझाने की कोशिश की गयी। छात्रों  को संविधान की प्रमुख विशेषताओं से परिचित कराने के उद्देश्य से सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट ने एक सघन अभियान चलाया है। संस्था द्वारा नवीं से बारहवीं तक के विद्यालयों में  विद्यार्थियों को संविधान से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों, मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य से परिचित कराने के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत अब तक वाराणसी और आसपास के जिलों के लगभग 140 माध्यमिक विद्यालयों में उक्त परीक्षा का आयोजन किया जा चुका है, जिसमे लगभग 40 हजार से अधिक बच्चे शामिल हो चुके हैं, उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले लगभग 1600 बच्चों को संस्था द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं उपहार प्रदान किया गया है।

यह भी पढ़िए : संविधान दिवस : देश में संविधान की किताब तो है लेकिन लोग पढ़ नहीं रहे हैं

संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित पोस्टर प्रदर्शनी और प्रतियोगिता में बच्चों ने बहुत उत्साह से प्रतिभाग किया। कार्यक्रम संयोजक डॉ  इंदु पाण्डेय ने बताया कि यदि किशोरावस्था में ही संविधान से मूल तत्वों, अधिकारों के साथ साथ हम मौलिक कर्तव्यों से भी विद्यार्थियों को परिचित कराएं तो निश्चित रूप से वे एक जिम्मेदार और संवेदनशील नागरिक बन सकेंगे। हमारी कोशिश है कि इस प्रक्रिया में हम अधिकतम विद्यालयों तक पहुंचे और बच्चों को रुचिकर ढंग से संविधान की विशेषताओं से परिचित कराएं। प्रधानाचार्या मीना पटेल ने कहा कि रुचिकर तरीके से बच्चों को संवैधानिक मूल्यों से परिचित कराने का संस्था का प्रयास सराहनीय है।

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के आयोजन में मुख्य रूप से  दीन दयाल सिंह, अमित कुमार, शिवानी दास, बबिता कुमारी, मनोज कुमार सिंह, सुभाष लाल श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार, सविता मौर्या, अविनाश कुमार, सुलोचना देवी  अनंत आदि का प्रमुख योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here