Friday, November 22, 2024
Friday, November 22, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमअर्थव्यवस्थाएप्पल के CEO ने भारतीय बाजार को बताया रोमांचक, बोले- हम इसको...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

एप्पल के CEO ने भारतीय बाजार को बताया रोमांचक, बोले- हम इसको प्राथमिकता दे रहे हैं

वित्त वर्ष 2023 में भारत में एप्पल का राजस्व लगभग 50,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, बिक्री 48 प्रतिशत बढ़कर 49,321 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 76 प्रतिशत बढ़कर 2,229 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने इस साल तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर अवधि) में भारत में अपना अब तक का सबसे अधिक तिमाही शिपमेंट 2.5 मिलियन यूनिट को पार करते हुए दर्ज किया।

न्यूयॉर्क (भाषा)। मोबाइल एंड इलेक्ट्रिक एसेसरिज निर्माता एप्पल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) टिम कुक ने भारत को कंपनी का एक मुख्य केंद्र करार देते हुए कहा कि प्रौद्योगिकी दिग्गज की देश के बड़े बाजार में ‘हिस्सेदारी कम’ है, जबकि वहां ‘काफी गुंजाइश’ तथा ‘सकारात्मकता’ है। कुक ने कहा, ‘भारत में सर्वकालिक राजस्व अर्जित किया गया। हम दोहरे अंकों में मजबूत हुए। यह हमारे लिए अविश्वसनीय रूप से रोमांचक बाजार है और हम प्राथमिकता से वहां ध्यान दे रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि एप्पल की ‘बड़े बाजार में हिस्सेदारी कम है और इसलिए ऐसा लगता है कि वहां काफी संभावनाएं हैं।’ कुक भारत में हार्डवेयर इकाइयों की गति व वृद्धि के अवसर पर किए एक सवाल पर यह बात कही।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एप्पल भारत में ‘एक असाधारण बाजार देखता है। कई लोग मध्यम वर्ग श्रेणी में आ रहे हैं, वितरण बेहतर हो रहा है, बहुत सारी सकारात्मकताएं हैं।’ कंपनी ने मुंबई और दिल्ली में दो खुदरा स्टोर स्थापित किए हैं। इस पर कुक ने कहा, ‘वे हमारी उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। यह अब भी शुरुआती दौर में है, लेकिन उन्होंने अच्छी शुरुआत की है और इस समय चीजें जिस तरह से जारी हैं उससे मैं काफी खुश हूं।’ एप्पल ने अपने वित्त वर्ष 2023 की 30 सितंबर को समाप्त हुई चौथी तिमाही के वित्त परिणामों की घोषणा की। कंपनी ने इस तिमाही 89.5 अरब अमेरिकी डॉलर का राजस्व दर्ज किया। यह पिछल साल से एक प्रतिशत कम है, जब राजस्व 90.1 अरब अमेरिकी डॉलर रहा था। कुक ने कहा कि एप्पल ने भारत में ‘अभी तक का रिकॉर्ड राजस्व’ हासिल किया। साथ ही ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, इंडोनेशिया, मैक्सिको, फिलीपीन, सऊदी अरब, तुर्किये, संयुक्त अरब अमीरात और वियतनाम सहित कई देशों में सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड राजस्व हासिल किया गया। पिछले कुछ वर्षों में भारत और चीन में एप्पल की विकास गति के बीच तुलना पर किए एक सवाल पर कुक ने कहा, ‘प्रत्येक देश की स्थिति अलग होती है और इसमें तुलना नहीं की जानी चाहिए।’

उल्लेखनीय है कि वित्त वर्ष 2023 में भारत में एप्पल का राजस्व लगभग 50,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, बिक्री 48 प्रतिशत बढ़कर 49,321 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 76 प्रतिशत बढ़कर 2,229 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने इस साल तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर अवधि) में भारत में अपना अब तक का सबसे अधिक तिमाही शिपमेंट 2.5 मिलियन यूनिट को पार करते हुए दर्ज किया।

उधर, एप्पल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और मुख्य वित्तीय अधिकारी लुका मेस्त्री ने कहा कि उभरते बाजारों में मजबूती के कारण कंपनी आईफोन पर सितंबर तिमाही के रिकॉर्ड पर पहुंच गई। एक्टिव डिवाइस का हमारा इंस्टॉल-बेस, सभी प्रोडक्ट्स और सभी जियोग्राफिक सेगमेंट्स में अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हमारे हाई लेवल कस्टमर सेटिस्फेक्शन और हमारे इकोसिस्टम में शामिल होने वाले कई नए कस्टमर्स को धन्यवाद। उन्होंने कहा, हम भारत में नए एप्पल रिटेल स्टोर्स के साथ वियतनाम और चिली में ऑनलाइन स्टोर्स तक अपनी प्रत्यक्ष उपस्थिति का विस्तार कर रहे हैं।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here