Thursday, November 21, 2024
Thursday, November 21, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमविविधमौलिक समस्याओं के बजाय गैरजरूरी बहसों में उलझने से बचना होगा

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

मौलिक समस्याओं के बजाय गैरजरूरी बहसों में उलझने से बचना होगा

शांति सद्भाव यात्रा का सेवापुरी विकास खंड के गाँवों में हुआ शानदार स्वागत सद्भावना के रास्ते शांति के वास्ते आयोजित 9 दिवसीय शांति सद्भावना यात्रा का सेवापुरी विकास खंड के गांवों में शानदार स्वागत किया गया। साझा संस्कृति मंच एवं जन आंदोलनों के राष्ट्रीय समन्वय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शांति, सद्भावना, प्रेम और भाईचारे […]

शांति सद्भाव यात्रा का सेवापुरी विकास खंड के गाँवों में हुआ शानदार स्वागत
सद्भावना के रास्ते शांति के वास्ते आयोजित 9 दिवसीय शांति सद्भावना यात्रा का सेवापुरी विकास खंड के गांवों में शानदार स्वागत किया गया। साझा संस्कृति मंच एवं जन आंदोलनों के राष्ट्रीय समन्वय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शांति, सद्भावना, प्रेम और भाईचारे के संदेश के साथ आयोजित इस पदयात्रा के तीसरे दिन चक्रपानपुर, कोसड़ा, राने खगरामपुर, करधना, भटपुरवा, आदि गावों में जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने यात्रादल का बड़े उत्साह के साथ अभिनंदन किया। पूर्व संध्या पर रात्रि पड़ाव के दौरान प्रतापपुर में गांव में मशाल जुलूस का आयोजन किया गया गया जिसका समापन डॉ. अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। प्रतापपुर से तीसरे दिन की यात्रा का शुभारंभ बच्चों के नेतृत्व में किया गया, बच्चो ने देश प्रेम और भाईचारे के जोशीले नारे लगाये।
चक्रपानपुर गांव में आयोजित सभा में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए कथाकार और गाँव के लोग के संपादक रामजी यादव ने कहा आज से कुछ वर्ष पहले तक अख़बार टीवी आदि में गरीब की रोजी रोटी की बात होती थी, मजदूरों किसानों की परेशानियों की चर्चा होती थी, छात्रों की पढ़ाई और युवाओं के रोजगार की चिंता दिखती थी। मगर आज सिर्फ ये पार्टी या वो पार्टी तक सीमित होकर रह गयी है। लड़ाई-झगड़ा और चीन-पाकिस्तान करने में ही सब फंसे हुए है। मीडिया और सत्ता की इस रस्साकशी में समाज पिस रहा है। पढाई, दवाई, काम धंधा की जगह हमारा गाँव घर दिन रात हिन्दू-मुसलमान के टकराव की बात सुन रहा है। लोगों में चिड़चिड़ापन तनाव और गुस्सा बढ़ रहा है। हिन्दू – मुसलमान की गैर जरूरी बहस में फँसाकर मंहगाई की बात को अनदेखा किया जा रहा है। नौकरी कि मांग को अगड़ा-पिछड़ा, आरक्षण समर्थक और विरोधी के खांचे में बांटकर आपस मे ही लड़वा दिया जा रहा है। यह स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण है। समाज को सचेत होना ही होगा।
सामाजिक कार्यकर्त्री रंजू सिंह ने कहा कि महिलाओं की बात करें तो घर से लेकर विद्यालय-चिकित्सालय, कार्यालय- देवालय तक में हो रहा भेदभाव और हिंसा एक बड़ी चुनौती है। घर से लेकर खेत तक और सड़क से ऑफिस तक चंहुओर फैले इस अफरातफरी के समय में शांति सद्भाव की बात करने की अधिक जरूरत है।
सांस्कृतिक टीम प्रेरणा कला मंच के कलाकारों द्वारा करधना गाँव में भावपूर्ण नाटक की प्रस्तुति के माध्यम से सभी लोगों को जाति, धर्म, समुदाय, भाषा  आदि झगड़ों को भुला कर आपस में प्रेम और सौहार्द्र से रहने का सन्देश दिया।
 
तीसरे दिन यात्रा पहुंची करधना, दिया आपसी प्रेम शांति एवं सद्भावना का सन्देश
पद यात्रा के संयोजक नंदलाल मास्टर ने बताया कि पदयात्रा के दौरान हो रहे जनसंवाद से लोगों के विचारों, समस्याओं आदि को जानने समझने का अवसर मिल रहा है। जिले के प्रत्येक विकास खंड से जुड़ी परेशानियों, विशेषताओं और विविधता के बारे में जानकारी हो रही है जिससे भविष्य में सामाजिक प्रयास करने में आसानी होगी। उन्होंने बताया कि रविवार को यात्रा का पड़ाव करधना गाँव में होगा, जहां से सोमवार को सुबह पदयात्री बड़ागांव विकासखंड के गांव की तरफ प्रस्थान करेगी।
 सद्भावना यात्रा की जनसभा में संतोष सिंह, गोकुल दलित, सुरेंद्र, सोनी, आशा आदि ने भी विचार व्यक्त किये, यात्रा में प्रमुख रूप से रामजी यादव, संतोष सिंह, गोकुल दलित, सिस्टर फ्लोरेंस, जयंत भाई, सुरेन्द्र, सुजीत, पूनम, सोनी, विद्या, रामबचन, मंजिता, अफसाना, अमीना, रुखसार,प्रियंका और अपर्णा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here