Saturday, January 25, 2025
Saturday, January 25, 2025




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलबलिया: महिलाओं ने खरवार महासभा युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष को पीटा,...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

बलिया: महिलाओं ने खरवार महासभा युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष को पीटा, लाखों रुपये ठगने का आरोप

बलिया। नौकरी के नाम पर लाखों रुपये ठगने के आरोप में पीड़ित महिलाओं ने खरवार महासभा के युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश खरवार को जमकर पीटा है। वायरल वीडियो में पिटाई के दौरान नेताजी सफाई देते रहे, लेकिन पीड़ित महिलाओं ने एक न सुनी और नेताजी को दौड़ा-दौड़ा कर पीट दिया। पीटने वाली महिलाओं […]

बलिया। नौकरी के नाम पर लाखों रुपये ठगने के आरोप में पीड़ित महिलाओं ने खरवार महासभा के युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश खरवार को जमकर पीटा है। वायरल वीडियो में पिटाई के दौरान नेताजी सफाई देते रहे, लेकिन पीड़ित महिलाओं ने एक न सुनी और नेताजी को दौड़ा-दौड़ा कर पीट दिया।

पीटने वाली महिलाओं का आरोप है कि नौकरी और घर देने के नाम पर युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष ने 10 लाख रुपये लिए हैं। मगर, अब तक किसी को नौकरी नहीं दी और ना ही पैसे लौटाया। पीड़ितों (सुनीता और संगीता) ने दुख व्यक्त करते हुए बताया कि उन्होंने अपने जेवर बेचकर नौकरी और आवास के लिए पैसे दिए थे। महिलाओं ने नेता के कार्यालय के बाहर भी विरोध-प्रदर्शन किया था।

पुलिस को जानकारी मिलने के बाद वह मौके पर पहुँची और आरोपी नेता को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, मौके पर सैकड़ों की संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई और ‘मारो-मारो…’ के नारे लगने लगे। नेता की पिटाई का वीडियो भी सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है। तस्वीरों में कैद हुई घटना में देखा जा सकता है कि आरोपी को थप्पड़ मारे जा रहे हैं। यह पूरा मामला बलिया के कलेक्ट्रेट परिसर का है। कार्यालय के सामने जब आरोपी नेता मिल गए तो पीड़ित महिलाओं ने वहीं से उनको दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया। नेताजी बचकर भागना चाह रहे थे, लेकिन महिलाओं ने उनको पकड़े रखा।

वहीं, आरोपी नेता का कहना है कि जान-बूझकर यह अफवाह फैलाई जा रही है। इन लोगों का उनके पिताजी के साथ लेन-देन का मामला है। 50 से 60 हजार रुपये के मामले को यह लोग जबरदस्ती 10 लाख बता रहे हैं। मारपीट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं खुद ही नौकरी नहीं करता हूँ, तो दूसरे को कहाँ से नौकरी दिला सकता हूँ।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here