जयपुर(भाषा) भाजनलाल शर्मा ने आज राजस्थान के 14 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यपाल कलराज मिश्र ने दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। शपथ ग्रहण समारोह में भजनलाल शर्मा के साथ ही दोनों नेताओं ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। अल्बर्ट हॉल में हुए शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह तथा भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा भी शामिल हुए ।
जयपुर के ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल के बाहर हुए इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह तथा भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए। भजन लाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, अर्जुनराम मेघवाल और गजेन्द्र सिंह शेखावत समेत कई मंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके अलावा गुजरात के भूपेन्द्रभाई, मध्यप्रदेश के मोहन यादव, हरियाणा के मनोहर लाल खट्टर, महाराष्ट्र के एकनाथ शिंदे, छत्तीसगढ़ के विष्णुदेव साय,असम के हिमंता बिस्वा सरमा, अरुणाचल प्रदेश के पेमा खांडू, त्रिपुरा के माणिक साहा और गोवा के प्रमोद सांवत इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
भजनलाल शर्मा जयपुर की सांगानेर विधानसभा से पहली बार विधायक चुने गए हैं। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी विद्याधर नगर सीट से और प्रेमचंद बैरवा जयपुर विधानसभा के पास दूदू सीट से एमएलए चुने गए हैं। समारोह से पहले राजधानी के मुख्य मार्गों और प्रवेश मार्गों को सजाया गया है। इनमें भाजपा के झंडे और केंद्र सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े पोस्टर और बैनर भी लगाए गए हैं।
राज्य में 200 में से 199 सीट पर हुए चुनाव में भाजपा ने 115 सीट पर जीत दर्ज की है। करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था। वहां अब पांच जनवरी को मतदान होगा।