मऊ। जिले के घोसी कोतवाली इलाके की रहने वाली भारतीय जनता पार्टी की एक महिला कार्यकर्ता ने पार्टी के ही एक नेता पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर के अनुसार, आरोपी ने नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया। आरोप है कि वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी कर रहा है।
पुलिस को दी गई तहरीर में भाजपा की पीड़ित महिला कार्यकर्ता ने लिखा है कि ‘मैं बीजेपी महिला मोर्चा की सदस्य हूँ। बीते जुलाई, 2023 में मेरी मुलाकात भारतीय जनता पार्टी के विस्तारक अजीत सिंह से हुई। उसी दौरान बीजेपी नेता ने घोसी स्थित किराए के एक मकान में बुलाकर नशीला पदार्थ खिलाकर शारिरिक सम्बंध बनाया।
तहरीर के अनुसार, ‘उस दौरान भाजपा नेता ने महिला का वीडियो बना लिया। पीड़िता ने बताया कि भाजपा नेता ने उसे ब्लैक मेल करते हुए वीडियो वायरल करने की धमकी दी। एक महीने तक लगातार दुष्कर्म करता रहा। विरोध करने पर मारपीट व जान से मारने की धमकी दे रहा।’
पीड़िता ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता अजीत सिंह ने विश्वास में लेकर उसे घोसी में किराए के मकान में बुलाया था। वहाँ पर नशीला पदार्थ खिलाकर शारीरिक सम्बंध बनाया और वहीं पर वीडियो भी बना लिया।
वहीं, मामले को लेकर सीओ घोसी गणेशदत्त मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।