Friday, July 5, 2024
होमराज्यतेलंगाना में भाजपा-बीआरएस गँठजोड़ से कांग्रेस को हराने की साजिश : खरगे

ताज़ा ख़बरें

संबंधित खबरें

तेलंगाना में भाजपा-बीआरएस गँठजोड़ से कांग्रेस को हराने की साजिश : खरगे

हैदराबाद,(भाषा)।  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तेलंगाना विधानसभा चुनाव की दौड़ में शामिल नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) का मौन समर्थन कर कांग्रेस को हराने की साजिश रचने का आरोप लगाया। यहां कुथबुल्लापुर में एक चुनावी रैली को […]

हैदराबाद,(भाषा)।  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तेलंगाना विधानसभा चुनाव की दौड़ में शामिल नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) का मौन समर्थन कर कांग्रेस को हराने की साजिश रचने का आरोप लगाया। यहां कुथबुल्लापुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए खरगे ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भारी मतदान का जिक्र किया और कहा कि दोनों राज्यों में कांग्रेस की जीत की जानकारी प्राप्त हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली बीआरएस राज्य में एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) की ओर इशारा करते हुए खरगे ने कहा कि ‘एक अन्य सहयोगी’ बीआरएस का समर्थन कर रहा है। खरगे ने कांग्रेस को हराने के लिए साजिश का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पार्टी इससे नहीं डरेगी। उन्होंने कहा, ‘तेलंगाना में सत्ता की दौड़ में भाजपा नहीं है। भाजपा कहीं नजर नहीं आ रही है लेकिन अंदर ही अंदर वह केसीआर सरकार का समर्थन कर रही है। इसका मतलब यह है कि तेलंगाना में भाजपा और केसीआर मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा के अलावा एक और सहयोगी केसीआर का समर्थन कर रहा है।’

उन्होंने कहा, ‘आप देख सकते हैं कि कांग्रेस को हराने के लिए किस तरह की साजिश रची जा रही है।’ उन्होंने बीआरएस, भाजपा और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के बीच ‘गुप्त गठबंधन’ का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘बीआरएस, आरएसएस और भाजपा के बीच गुप्त गठबंधन है। अगर आप उन्हें वोट देंगे तो गुलामी की ओर बढ़ेंगे जबकि कांग्रेस को दिया गया आपका वोट गरीबों की सरकार लाएगा।’

नरेन्द्र मोदी नीत केंद्र सरकार पर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए खरगे ने दावा किया कि दिल्ली शराब घोटाले के मामले में आरोपों के बावजूद बीआरएस के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा, ‘मोदी साहब हर जगह कांग्रेस के लोगों के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई), आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का उपयोग कर रहे हैं। कानून का उपयोग कर वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं के मनोबल को तोड़ने और उन्हें कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं पूछता हूं कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार के साथ मिलकर किया गया बीआरएस लोगों का घोटाला क्यों मोदी जी की नजरों में नहीं आ रहा है।’

तेलंगाना में कालेश्वरम और अन्य परियोजनाओं में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए खरगे ने पूछा कि जब प्रधानमंत्री मोदी को ‘भ्रष्टाचार’ की जानकारी है तो केंद्र सरकार बीआरएस नेताओं के खिलाफ मामले क्यों दर्ज नहीं कर रही है। उन्होंने दावा किया कि बीआरएस नेताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई क्योंकि इसके पीछे भाजपा और बीआरएस का मकसद साथ मिलकर कांग्रेस को हराना है। खरगे ने आरोप लगाया कि आंध्र प्रदेश के विभाजन के समय तेलंगाना एक संपन्न राज्य था, जो अब कर्ज के बोझ तले दब चुका है। उन्होंने कांग्रेस की छह चुनावी ‘गारंटी’ को रेखांकित किया और आश्वासन दिया कि अगर उनकी पार्टी तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करती है तो उन्हें (गांरटी को) लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘हम अपने वादे पूरे करेंगे और विश्वासघात नहीं करेंगे।’

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट की यथासंभव मदद करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय खबरें