Sunday, September 15, 2024
Sunday, September 15, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमराजनीतितेलंगाना के लिए भाजपा की पहली सूची जारी

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

तेलंगाना के लिए भाजपा की पहली सूची जारी

नई दिल्ली (भाषा)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 52 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। बीजेपी ने तीन मौजूदा सांसदों को भी तेलंगाना विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया है। इस लिस्ट में 3 सासंद बंदी संजय कुमार, धर्मपुरी अरविंद और सोयम बापू राव को भी दिया गया है।बीजेपी […]

नई दिल्ली (भाषा)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 52 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। बीजेपी ने तीन मौजूदा सांसदों को भी तेलंगाना विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया है। इस लिस्ट में 3 सासंद बंदी संजय कुमार, धर्मपुरी अरविंद और सोयम बापू राव को भी दिया गया है।बीजेपी की पहली लिस्ट में 12 महिलाओं के भी नाम हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में शुक्रवार को हुई भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति  की बैठक में इन नामों को अंतिम रूप दिया गया।

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। 119 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 52 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं। बीजेपी की पहली लिस्ट में टी राजा सिंह का नाम भी है। मजेदार बात यह है कि टिकट जारी करने के कुछ घंटों पहले ही बीजेपी ने टी राजा सिंह का निलंबन वापस लिया था। उन्हें एक बार फिर से बीजेपी ने हैदराबाद की गोशमहल सीट से प्रत्याशी बनाया है। टी राजा सिंह तेलंगाना में बीजेपी के इकलौते विधायक हैं। टी राजा सिंह के अलावा बीजेपी की लिस्ट में तीन और ऐसे नाम हैं जो चर्चा का विषय है।
शनिवार की रात को जब बीजेपी ने तेलंगाना विधायक टी राजा सिंह का निलंबन रद्द कर किया था, तभी उन्हें टिकट दिया जाना कंफर्म हो गया था। विधायक टी राजा सिंह को पिछले साल पैगंबर मोहम्मद के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था।
अन्य उम्मीदवार जिनके नाम खास हैं, उनमें तेलंगाना राष्ट्र समिति के पूर्व नेता एटाला राजेंद्र का नाम शामिल हैं। उन्हें हुजुराबाद के गजवेल से टिकट मिला है, जहां उनका मुकाबला वर्तमान मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से होगा। रानी रुद्रमा रेड्डी सिरसिला से चुनाव मैदान में उतर चुकी हैं हैं जहां उनका मुकाबला आईटी मंत्री केटी रामा राव से होगा।
बीजेपी की केंद्रीय अनुशासन समिति ने रविवार को राजा सिंह को सूचित किया कि उनका निलंबन रद्द करने का फैसला किया गया है। समिति ने उनके निलंबन के बाद उन्हें जारी किए गए कारण बताओ नोटिस के जवाब के आधार पर यह निर्णय लिया।विधायक को मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणियां करने के आरोप में पिछले साल अगस्त में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उन्हें 25 अगस्त को जेल भेज दिया गया था। तेलंगाना हाई कोर्ट ने पुलिस आयुक्त के आदेश को रद्द कर दिया और रजा को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। 9 नवंबर को उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया। हालांकि, अदालत ने उन्हें ऐसा कोई भाषण या टिप्पणी नहीं करने का निर्देश दिया जिससे दो समुदायों के बीच नफरत पैदा हो।

बीजेपी ने उनके निलंबन को रद्द करने में देरी की, इसलिए राजा सिंह को लगा कि बीजेपी इस बार उन्हें टिकट नहीं देगी।इसलिए उन्होंने  विधानसभा में इस बात की घोषणा कर दी कि 2023 का  विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। राज्य के वित्त और स्वास्थ्य मंत्री टी. हरीश राव के साथ उनकी मुलाकात के बाद अटकलें शुरू हो गई थीं कि वह सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) में शामिल हो सकते हैं। हालांकि उन्होंने बीजेपी छोड़ने या निर्दलीय चुनाव लड़ने से इनकार किया था।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here