Saturday, July 27, 2024
होमविविधबाबा साहब के महापरिनिर्वाण दिवस पर रक्तदान शिविर

ताज़ा ख़बरें

संबंधित खबरें

बाबा साहब के महापरिनिर्वाण दिवस पर रक्तदान शिविर

दलित फाउडेशन के स्वयं सेवकों ने डा.अम्बेडकर की 66 वीं पुण्यतिथि पर नमन कर किया 22 यूनिट रक्तदान भारतरत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 66वीं पुण्यतिथि दलित फ़ाउंडेशन की ओर से सोमवार को महापरिनिर्वाण दिवस ‘रक्त बंधुता’ के रूप में श्रद्धा से मनाकर मंगलवार को सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पांडेयपुर स्थित पंडित दीन […]

दलित फाउडेशन के स्वयं सेवकों ने डा.अम्बेडकर की 66 वीं पुण्यतिथि पर नमन कर किया 22 यूनिट रक्तदान
भारतरत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 66वीं पुण्यतिथि दलित फ़ाउंडेशन की ओर से सोमवार को महापरिनिर्वाण दिवस ‘रक्त बंधुता’ के रूप में श्रद्धा से मनाकर मंगलवार को सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पांडेयपुर स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में दलित फ़ाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें पीड़ित मानवता की सेवा के जज्बे और बंधुत्व के संदेश के साथ अनुयायियों गणेश प्रसाद शर्मा, मनोज कुमार राठौर, रमेश प्रसाद, अमलेश, पांचू कुमार, अनूप कुमार, डा. गोरखनाथ, विकास गुप्ता, विनोद कुमार, भानू विश्वकर्मा, सुजीत कुमार, जय संतोष, रोहित, पंकज, सतीश, भानु यादव, करन कुमार, विनीत कुमार, ओमप्रकाश, श्रवण कुमार, सत्यम कुमार, शैलेंद्र कुमार आदि लोगों ने रक्तदान किया। इसके पहले फ़ाउंडेशन से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता, डा. डा. अजय पटेल, सेवालाल, अनिल पटेल, पूनम, पुष्पा, माधुरी, महेश, लक्ष्मण, मोहन, आदि लोग आराजीलाईन के मेहदीगंज गाँव में सर्वहारा वर्ग के मसीहा के रूप में बाबा साहब को याद करते हुए हुए श्रद्धांजलि दी और बाबा साहब को श्रद्धा पूर्वक नमन् करते हुए उत्साह से रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर में दो दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान के लिए बढ़ाए हाथ
शिविर का उद्घाटन आराजी लाईन ब्लाक के मेहदीगंज गाँव निवासी सातवीं बार रक्तदान कर रहे गणेश शर्मा और चौथी बार रक्तदान कर रहे मनोज कुमार राठौर उर्फ़ डबलू ने संयुक्त रूप से डॉ.अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर किया। सोमवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक 18 यूनिट और मंगलवार दोपहर 12 बजे तक कुल 4 यूनिट इस शिविर के दौरान रक्तदान हुआ। शिविर में 36 लोगों ने सहभागिता की किंतु परीक्षण के उपरांत 22 लोगों का ही रक्तदान संभव हो पाया।इस अवसर पर दलित फ़ाउंडेशन की वरिष्ठ कार्यकर्ता सुमन देवी, सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता, ममता कुमार, साधना गुप्ता, रेनू, जीरा, नीशा, आकांक्षा, लक्ष्मीना, अनीता,  रीतू, अर्चना, सुजीत, राजतिलक पटेल, मीरा राय आदि मौजूद रहे।

राजकुमार गुप्ता सामाजिक कार्यकर्त्ता हैं।
गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट की यथासंभव मदद करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय खबरें