Sunday, September 15, 2024
Sunday, September 15, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमराष्ट्रीयकॉलेजियम ने उच्च न्यायालयों में न्यायाधीश के तौर पर पांच नामों की...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

कॉलेजियम ने उच्च न्यायालयों में न्यायाधीश के तौर पर पांच नामों की सिफारिश की

नई दिल्ली, भाषा। भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाले उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने चार उच्च न्यायालयों में अतिरिक्त न्यायाधीश के तौर पर नियुक्ति के लिए केंद्र को पांच नामों की सिफारिश की है। कॉलेजियम में सीजेआई के अलावा न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति बी आर गवई भी शामिल हैं। कॉलेजियम ने […]

नई दिल्ली, भाषा। भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाले उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने चार उच्च न्यायालयों में अतिरिक्त न्यायाधीश के तौर पर नियुक्ति के लिए केंद्र को पांच नामों की सिफारिश की है।

कॉलेजियम में सीजेआई के अलावा न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति बी आर गवई भी शामिल हैं। कॉलेजियम ने जम्मू कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति राहुल भारती और न्यायमूर्ति खजुरिया काजमी को स्थायी न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त करने की सिफारिश की है।

एक सिफारिश में कहा गया है कि अतिरिक्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति अभय आहूजा के नाम पर बंबई उच्च न्यायालय में स्थायी न्यायाधीश के तौर पर नियुक्ति के लिए भी गौर किया जाए।

बृहस्पतिवार रात को उच्चतम न्यायालय की वेबसाइट पर अपलोड कॉलेजियम के कई प्रस्तावों में उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों के लिए न्यायिक अधिकारियों और अधिवक्ताओं के नामों की सिफारिशों पर विचार-विमर्श का विवरण दिया गया है।

एक प्रस्ताव में कहा गया है, ‘उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर न्यायिक अधिकारी श्रीमती चैताली चटर्जी (दास) के नाम की सिफारिश की है।’

उसने छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर नियुक्ति के लिए न्यायिक अधिकारी अरविंद कुमार के नाम की भी सिफारिश की है।

एक अन्य प्रस्ताव में केंद्र को अधिवक्ता रोहित कपूर को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त करने के लिए कहा गया है।

इसमें कहा गया है, ‘उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने गौहाटी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर नियुक्ति के लिए अधिवक्ता शमीमा जहान और न्यायिक अधिकारी यारेनजुंगला लॉन्गकुमेर के नामों की सिफारिश की है।’

उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने सिफारिशें करते हुए यह स्पष्ट किया कि पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के तौर पर नियुक्ति के लिए कपूर से पहले जिन लोगों की सिफारिश की गयी उनकी वरीयता से छेड़छाड़ न की जाए।

उसने कहा, ‘कॉलेजियम यह सिफारिश करता है कि दो अधिवक्ता हरमीत सिंह ग्रेवाल और दीपेंद्र सिंह नलवा, जिनके नामों की सिफारिश इस कॉलेजियम ने 17 अक्टूबर 2023 को की थी, उन्हें श्री रोहित कपूर की नियुक्ति के मामले में प्राथमिकता दी जाए। तीनों अधिवक्ताओं की परस्पर वरिष्ठता मौजूदा प्रक्रिया के अनुसार तय की जाए।’

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here