Saturday, June 14, 2025
Saturday, June 14, 2025




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलयुवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव में फर्जी वोटिंग मामले में शिकायत दर्ज

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव में फर्जी वोटिंग मामले में शिकायत दर्ज

तिरुवनंतपुरम (भाषा)। युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनावों के दौरान फर्जी मतदाता पहचान पत्र के कथित इस्तेमाल को लेकर दायर शिकायतों के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। केरल पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि आरोपों की व्यापक जांच की जाएगी और इस संबंध में आठ सदस्यों वाली एक विशेष […]

तिरुवनंतपुरम (भाषा)। युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनावों के दौरान फर्जी मतदाता पहचान पत्र के कथित इस्तेमाल को लेकर दायर शिकायतों के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। केरल पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि आरोपों की व्यापक जांच की जाएगी और इस संबंध में आठ सदस्यों वाली एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया है। टीम ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धाराओं 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी) और 471 (जाली दस्तावेज को असली दस्तावेज बताकर इस्तेमाल करना) सहित विभिन्न प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

तिरुवनंतपुरम के पुलिस उपायुक्त नितिन राज ने मीडिया को बताया कि फर्जी मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कथित मोबाइल एप्लिकेशन तथा इसे बनाने वाले और अन्य संबंधित मामले जांच के दायरे में आएंगे। उन्होंने कहा, ‘हम जाली मतदाता पहचान पत्र संबंधी मुद्दे और ऐसे दस्तावेज बनाने तथा इस्तेमाल करने वालों की जांच करेंगे।’

केरल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने शुक्रवार को राज्य पुलिस को युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनावों के दौरान फर्जी मतदाता पहचान पत्रों के कथित इस्तेमाल की शिकायतों की जांच करने का निर्देश दिया था। निर्वाचन अधिकारी संजय एम कौल ने अपने कार्यालय को प्राप्त शिकायतों को राज्य पुलिस प्रमुख को भेज दिया था और धोखाधड़ी में कथित रूप से शामिल दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई का आग्रह किया था। युवा कांग्रेस ने हालांकि इन आरोपों से इनकार किया है। केरल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने इस मुद्दे पर कांग्रेस की आलोचना की। घटना के विरोध में भाजपा ने शनिवार को विभिन्न स्थानों पर मार्च निकाला।

कोट्टायम में कार के अंदर मृत मिले अभिनेता विनोद थॉमस

कोट्टायम। अभिनेता विनोद थॉमस कोट्टायम में पम्पाडी के पास एक होटल के बाहर खड़ी कार के अंदर मृत मिले। वह 45 वर्ष के थे। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि होटल प्रबंधन ने सूचना दी कि एक व्यक्ति काफी देर से उनके परिसर में खड़ी एक कार के अंदर मौजूद है। उन्होंने कहा, ‘हमने विनोद को कार के अंदर पाया और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।’ पुलिस ने कहा कि चिकित्सकों ने विनोद की जांच की और उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। थॉमस को ‘अय्यप्पनम कोश्युम’, ‘नाथोली ओरु चेरिया मीनल्ला’, ‘ओरु मुराई वन्थ पथाया’, ‘हैप्पी वेडिंग’ और ‘जून’ जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है।

 केरल पुलिस ने बाल पॉर्नोग्राफी मामले में राज्य भर से 10 लोगों को गिरफ्तार किया

तिरुवनंतपुरम। केरल पुलिस ने बच्चों से संबंधित आपत्तिजनक सामग्री देखने और साझा करने के आरोप में राज्य भर में एक साथ छापा मारकर 10 लोगों को गिरफ्तार किया है और 46 मामले दर्ज किए हैं। पुलिस के अनुसार, 123 इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए गए हैं। यह छापेमारी बाल पॉर्नोग्राफी पर नकेल कसने के लिए केरल पुलिस के अभियान ‘पी-हंट’ के तहत की गई। इसने बताया कि मलप्पुरम जिले से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि इडुक्की और कोच्चि शहर से दो-दो लोगों को गिरफ्तार किया गया तथा अलाप्पुझा और एर्नाकुलम ग्रामीण इलाके से एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। ऑपरेशन पी-हंट बच्चों के खिलाफ अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाया गया केरल पुलिस का एक विशेष अभियान है। कानून के मुताबिक, बाल पॉर्नोग्राफी संबंधी किसी भी सामग्री को देखना, वितरित या इसका संग्रह करना एक अपराध है और इसके लिए पांच साल तक की कैद तथा 10 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bollywood Lifestyle and Entertainment