Sunday, March 23, 2025
Sunday, March 23, 2025




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलगाजीपुर : प्रधान-सचिव कागजों पर कर रहे हैं कीरत मठिया गांव का...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

गाजीपुर : प्रधान-सचिव कागजों पर कर रहे हैं कीरत मठिया गांव का विकास

गाजीपुर के कीरत मठिया गांव में कागजों पर नाली, खड़ंजा और स्ट्रीट लाइटों का काम हो रहा है। गांव के विकास के लिए ग्रामीण विभागों के चक्कर काट रहे ।

गाजीपुर। जिले के मरदह ब्लाक के कीरत मठिया गांव के लोगों ने ग्राम प्रधान और ब्लाक सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सहायक विकास अधिकारी को पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान और सचिव, स्ट्रीट लाइट लगवाने एवं नाली खड़ंजा में घटिया सामग्री का उपयोग कर रहे हैं।

कीरत मठिया गांव के लोगों का आरोप है कि सड़क के किनारे पानी बहता रहता है, लेकिन आज तक नाली नहीं बनी। गांव के लोग गंदे और बदबूदार पानी के बीच से होकर गुजरने को मजबूर हैं। इसी गांव के रहने वाले खेदू राम की पत्नी लालमुनि हाल ही में नाले के पानी से होकर गुजरने के दौरान फिसलकर गिर गईं, जिसके कारण उनके कमर की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया।

गांव के नंदू भारती ने बताया कि नाले के पानी में गिरकर कोई न कोई ग्रामीण प्रतिदिन घायल हो जा रहा है। गांव के विकास के लिए जो इतना पैसा खर्च हुआ, उसका काम भी तो जमीन पर दिखना चाहिए। लेकिन यहां पर तो जमीन पर कुछ दिख नहीं रहा है। सारा खेल कागजों पर ही हो गया।

गांव के लोगों ने बताया कि लाखों रुपये ग्राम पंचायत निधि खाते से स्ट्रीट लाइट लगवाने के नाम पर खर्च किए गए, लेकिन गोविन्दपुर मठिया में एक भी लाइट आज तक नहीं लगाई गई। देर शाम लोग मोबाइल की लाइट के सहारे अपने गंतव्य को जाते हैं। लोगों में सांप और जंगली जानवरों का भी भय बना रहता है।

इस बाबत गांव के लोगों ने जब ब्लाक के सचिव से बात की तो, उन्होंने कहा कि आप लोग किस जगह की बात कर रहे हैं। जिस जगह की आप बात कर रहे हैं, उसकी लोकेशन के बारे में हमें अंदाजा नहीं है। इसलिए इसके बारे में मैं ठीक से नहीं बता पाऊंगा।

गांव के लोगों का कहना है कि ब्लाक सचिव गांव में विकास कार्य कराना ही नहीं चाहती। वे नहीं चाहती के गांव के लोगों का विकास हो। जय हिंद भारती कहते हैं, ‘ग्राम प्रधान के सौतेलेपन व्यवहार के कारण गांव में नाली, खड़ंजा, चकरोड जैसे काम नहीं हो पा रहे हैं।’

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here