Sunday, September 8, 2024
Sunday, September 8, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलबिहार: जनविश्वास यात्रा में तेजस्वी यादव के एस्कॉर्ट की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, चालक...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

बिहार: जनविश्वास यात्रा में तेजस्वी यादव के एस्कॉर्ट की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत

पूर्णिया में तेजस्वी यादव के एस्कॉर्ट की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें गाड़ी के चालक की मौत हो गई और छह अन्य पुलिसकर्मियों सहित नौ लोग घायल हो गए।

पूर्णिया। बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव के जनविश्वास यात्रा के दौरान सुरक्षा में तैनात एक एस्कॉर्ट वाहन की एक कार से टक्कर हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में एस्कॉर्ट वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छह अन्य पुलिसकर्मियों समेत नौ लोग घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि हादसे में मारे गए वाहन चालक होम गार्ड जवान का नाम मोहम्मद हलीम आलम था जो मधुबनी का रहने वाला था।।

सदर अनुमंडल पुलिस अधिकारी पुष्कर कुमार ने बताया कि कार और एस्कॉर्ट गाड़ी में टक्कर होने के बाद बीएमपी के छह जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे में कार सवार तीन लोगों को भी चोट आई है। दुर्घटना के बाद कार का एयरबैग खुल जाने की वजह से कार सवार लोगों को ज्यादा चोट नहीं आई और वो खतरे से बाहर हैं। सभी का इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया जा रहा है ।

यह हादसा पूर्णिया-कटिहार सड़क मार्ग पर एक निजी विवाह भवन के समीप हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here