गन्ना विकास समिति और दी काशी सहकारी चीनी मिल प्रबंध समिति का चुनाव 14 जुलाई से

गाँव के लोग डॉट कॉम डेस्क

0 131

भदोही। जिले में सहकारिता विभाग ने नए सिरे से चुनाव तिथि तय करते हुए जानकारी दी है कि गन्ना विकास समिति और दी काशी सहकारी चीनी मिल प्रबंध समिति का चुनाव 14 जुलाई से शुरू होगा। पहले चुनावी प्रक्रिया 14 जून से शुरू होनी थी। सामान्य निकाय गठन के लिए 20 जून को अनंतिम सूची प्रकाशित होनी थी। एआर सहकारिता राघवेंद्र शुक्ला ने बताया कि नई अधिसूचना के अनुसार, अनंतिम सूची 14 जुलाई को प्रकाशित होगी। 15 जुलाई को मतदाता सूची पर आपत्ति मांगी गई है। इसके बाद निवार्चन अधिकारियों को दो दिन के अंदर (16 और 17 जुलाई) आपत्ति का निस्तारण करना होगा।

इसके बाद 18 जुलाई को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। बताया कि 19 जुलाई को प्रत्याशी नामांकन करेंगे। 20 जुलाई को नामांकन की जांच होगी। एक दिन (21 जुलाई) नाम वापसी के लिए तय किया गया है। 23 जुलाई को मतदान और मतगणना होगी। प्रबंध कमेटी का चुनाव प्रक्रिया दो से नौ अगस्त के बीच चलेगी। एआर सहकारिता राघवेंद्र शुक्ला ने जानकारी दी है कि सभापति और उप सभापति का चुनाव 10 अगस्त को ही पूरा हो जाएगा। सुबह आठ से शाम चार बजे के बीच मतदाता सूची का प्रकाशन, आपत्ति, नाम वापसी और मतदान होगा। उन्होंने बताया कि चुनाव में चार जिले के पांच हजार किसान मतदान करेंगे।

गौरतलब है कि साल 2007 से पूर्व औराई चीनी मिल बंद है। उससे जुड़े अधिकतर किसानों की मौत हो चुकी है। इसलिए सामान्य निकाय गठन के लिए नए सिरे से तैयारी हो रही है। मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली और भदोही के हर गांव से एक-एक किसान को जोड़ा जाएगा। क़रीब पांच हजार किसान प्रबंध समिति के चुनाव में हिस्सा लेंगे। इसके बाद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए मत पड़ेगे। उन्होंने बताया कि आयोग ने चुनाव में परिवर्तन कर दिया है। अब 14 जुलाई से निर्वाचन की सभी प्रक्रिया शुरू होगी और 10 अगस्त तक पूरी की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.