Sunday, September 8, 2024
Sunday, September 8, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमविविधभूमि के गैरकानूनी सर्वे के खिलाफ किसानों ने दिया एसडीएम को ज्ञापन

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

भूमि के गैरकानूनी सर्वे के खिलाफ किसानों ने दिया एसडीएम को ज्ञापन

फूलपुर, आजमगढ़। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से सटे गांवों अंडिका, खुरचंडा, बखरिया, छज्जोपट्टी के किसानों-मजदूरों ने फूलपुर तहसील में विरोध-प्रदर्शन कर पूर्वांचल किसान यूनियन के महासचिव वीरेंद्र यादव के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन दिया। किसानों का आरोप है कि पिछले दिनों शासन ने पूर्व सूचना के बिना 4 गाड़ियों में स्थानीय राजस्वकर्मियों के साथ सर्वे किया। […]

फूलपुर, आजमगढ़। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से सटे गांवों अंडिका, खुरचंडा, बखरिया, छज्जोपट्टी के किसानों-मजदूरों ने फूलपुर तहसील में विरोध-प्रदर्शन कर पूर्वांचल किसान यूनियन के महासचिव वीरेंद्र यादव के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन दिया। किसानों का आरोप है कि पिछले दिनों शासन ने पूर्व सूचना के बिना 4 गाड़ियों में स्थानीय राजस्वकर्मियों के साथ सर्वे किया। स्थानीय किसान अपनी जमीन के अधिग्रहण हो जाने के डर से भयभीत हैं क्योंकि एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान बड़े पैमाने पर जमीन जा चुकी है।

फूलपुर तहसील में आयोजित जनसभा

एसडीएम फूलपुर से वार्ता के दौरान एसडीएम ने किसानों की बात सुनकर ऐसे किसी भी सर्वे की बात को सिरे से नकारा और किसानों की मांग पर इस प्रकरण की जांच करने का आश्वासन दिया। किसानों ने एक हफ्ते का वक्त दिया। ज्ञापन देने वालों में पूर्वांचल किसान यूनियन के महासचिव वीरेंद्र यादव, किसान नेता राजीव यादव, निशांत राज, अवधेश यादव, विनोद यादव, नंदलाल यादव, चंद्रजीत यादव, बिंदु भारती, कमलेश, ललन प्रसाद, चमेली देवी गीता, संजय कुमार, इंद्रावती, मोहम्मद बदरे आलम आदि मौजूद रहे।

वीरेंद्र यादव पूर्वांचल किसान यूनियन के महासचिव हैं। 

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here