पूरे बनारस में विकास के नाम पर किसानों की ज़मीनों को जबर्दस्ती अधिग्रहित करने का काम सरकार द्वारा किया जा रह है। बनारस के पिंडरा क्षेत्र में काशी द्वार परियोजना का निर्माण प्रस्तावित है, इस वजह से ज़मीनों को लिए जाने के विरोध में किसान धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। यहाँ के किसान विकास के नाम पर सरकारी स्कूल, अस्पताल और आधारभूत सुविधाएं चाहते हैं। देखिये, पिंडरा ब्लॉक में विरोध कर रहे किसानों का क्या कहना है-
इधर बीच
ग्राउंड रिपोर्ट
बनारस के किसान क्यों ‘काशी द्वार प्रोजेक्ट’ की वजह से अपनी जान दे रहे हैं?
वाराणसी में पिंडरा ब्लॉक में काशी द्वार परियोजना प्रस्तावित है, जिसका विरोध यहाँ के किसान कर रहे हैं।

गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।



