Sunday, July 7, 2024
होमराष्ट्रीयकोहरे ने जनजीवन पर लगाई ‘ब्रेक’, दृश्यता कम होने के कारण हवाई,...

ताज़ा ख़बरें

संबंधित खबरें

कोहरे ने जनजीवन पर लगाई ‘ब्रेक’, दृश्यता कम होने के कारण हवाई, रेल और बस यात्राएँ प्रभावित

नई दिल्ली। दिसम्बर का महीना खत्म होने के साथ ही, उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में घने कोहरे का सितम देखने को मिल रहा है। नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई और राज्यों में घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले पाँच दिनों के दौरान नई दिल्ली […]

नई दिल्ली। दिसम्बर का महीना खत्म होने के साथ ही, उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में घने कोहरे का सितम देखने को मिल रहा है। नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई और राज्यों में घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले पाँच दिनों के दौरान नई दिल्ली में बेहद घने कोहरे का अलर्ट है। इसी के साथ हरियाणा और चंडीगढ़ में भी 31 दिसम्बर तक सुबह और शाम को घना कोहरा रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में ठंड भी बढ़ेगी। कोहरे के कारण जहाँ देशभर में अब तक 271 फ्लाइट्स लेट हो गईं वहीं, करीब दो दर्जन उड़ानों को रद्द करना पड़ा। 80 से ज़्यादा ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

यूपी के 51 जनपदों में मौसम विभाग ने फॉग का रेड अलर्ट जारी किया है। सात शहरों में अधिकतम पारा मसूरी से भी कम दर्ज किया गया है। इन शहरों में विजिबिलिटी कहीं जीरो तो कहीं 5-10 मीटर तक पहुँच गई है।

आईएमडी (IMD) के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 30 और 31 दिसम्बर को हल्की बारिश या बर्फबारी भी हो सकती है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और केरल में 31 दिसम्बर से 2 जनवरी तक हल्की बारिश होने की सम्भावना जताई गई है। वहीं, यातायात विभाग ने लोगों को सड़क पर किसी भी साधन से यात्रा करते वक्त फॉग लाइट इस्तेमाल करने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें…

उन्नाव : ज़मीन विवाद को लेकर एसपी ऑफिस में आत्मदाह करने वाले युवक की मौत

कोहरे के कारण यूपी के बनारस सहित अन्य जिलों में रोडवेज बस सेवा रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक रोक दी गई है। कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल छह जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में ठंड और ज्यादा बढ़ने वाली है। साथ ही घना कोहरा भी छाया रहेगा।

राजधानी लखनऊ आज सुबह घने कोहरे की चादर में लिपटी रही। लखनऊ मौसम विभाग के पूवार्नुमान के अनुसार, 31 दिसम्बर से प्रदेश के कई जिले घने कोहरे की चपेट में रहेंगे। बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव और लखनऊ में घना कोहरा पड़ने की उम्मीद है।

अगले दो दिनों में यूपी में पश्चिमी विक्षोभ का भी असर देखने को मिलेगा ऐसे में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की सम्भावना जताई गई है। नए साल पर मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर में एक या दो जगहों पर बारिश हो सकती है। पिछले 24 घटों में हमीरपुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यात्रियों की बढ़ी दिक्कतें

हवाई यात्रा के साथ घने कोहरे का असर रेलवे और बसों पर भी देखने को मिल रहा है। अलग-अलग रूट्स पर कई ट्रेनें घने कोहरे की वजह से देरी से चल रही हैं। वहीं, रोडवेज बसें अब रात में नहीं चलेंगी। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में घने कोहरे की वजह से कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। घने कोहरे और कड़ाके की सर्दी के बीच लोग रेल-बस स्टेशनों पर गाड़ियों का इंतजार करने को मजबूर हैं। पूरे उत्तर भारत में कोहरे के कारण ट्रेनें लेट चल रही हैं, जिस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कोहरे के कारण कुछ राज्यों के विजिबिलिटी का हाल

  • पंजाब के अमृतसर और पटियाला में जीरो।
  • हरियाणा के हिसार, चंडीगढ़ में जीरो, अंबाला में 200 मीटर।
  • दिल्ली के पालम और सफदरजंग में जीरो।
  • उत्तर प्रदेश के बरेली, झांसी, वाराणसी, बहराइच, लखनऊ और प्रयागराज में विजिबिलिटी जीरो, गोरखपुर में 300 मीटर।
  • उत्तरी मध्य प्रदेश, ग्वालियर और सतमा में जीरो मीटर।
  • पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर और चुरू में जीरो।
  • जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जीरो और जम्मू में 200 मीटर।
  • बिहार के गया और पुर्णिया में 500 मीटर।
गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट की यथासंभव मदद करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय खबरें