गुजरात। वडोदरा में गुरुवार को हुए नाव हादसे में 14 मौतों को लेकर पुसि प्रशासन ने आज को 18 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। वहीं, दो लोग पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हादसे की उच्च स्तरीय जाँच के आदेश दिए हैं। प्रधानमंत्री ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है।
जानकारी के अनुसार, वडोदरा शहर के बाहरी इलाके में स्कूली बच्चों को सैर कराने ले जा रही नाव हरणी मोटनाथ झील में पलट गई थी। इस हादसे में 12 छात्रों और दो शिक्षकों की मौत हो गई, जबकि 18 छात्रों और दो शिक्षकों को बचा लिया गया। दोपहर में यह हादसा हुआ।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाव में क्षमता से अधिक लोग सवार थे। स्कूली बच्चे पिकनिक प्लान में नदी का सैर भी शामिल था। जिलाधिकारी से मुख्यमंत्री ने 10 दिन में जाँच रिपोर्ट तलब की है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी के साथ वडोदरा के एसएसजी अस्पताल पहुँचकर पीड़ितों से मुलाकात की।
STORY | Gujarat boat tragedy: 12 students and 2 teachers dead, 20 rescued; 2 arrested
READ : https://t.co/nA3WIRQ2Qc pic.twitter.com/0iuiZtbegj
— Press Trust of India (@PTI_News) January 18, 2024
दूसरी तरफ, इस घटना को लेकर राजनीति भी गरमा गई है। वडोदरा नगरपालिका में कांग्रेस की नेता अमि रावत बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हम इसे दुर्घटना नहीं, बल्कि हत्या का मामला मान रहे हैं। हम मांग करते हैं कि इस मामले की जांच कोई पदासीन जज करे। यह पूरी तरह लापरवाही का मामला है। डूबी हुई नाव में कोई लाइफ जैकेट या लाइफ गार्ड नहीं था। जिम्मेदारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने चाहिए। 2016 में जब इस प्रोजेक्ट को कॉन्ट्रैक्टर्स को सौंपा गया, तब हमने इस पर आपत्ति जताई थी।
दोषियों को पकड़ने के लिए गठित हुई टीम
वडोदरा के जिलाधिकारी एबी गौड़ ने कहा कि नाव की क्षमता 16 लोगों की थी, पर 34 लोग सवार थे। वहीं, गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि हमें पता चला है कि नाव पर सवार सिर्फ 10 छात्र ही लाइफ जैकेट पहने हुए थे। जिससे पता चलता है कि संचालकों की लापरवाही के कारण इतना बड़ा हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) और 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना के बाबत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य दोषियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं।