आज से बचपन नाम से एक सेगमेंट बच्चों के लिए बच्चों के माध्यम शुरू कर रहें हैं, जिनमें बच्चों द्वारा भेजी गई कविता-कहानी-उनकी बातों को उन्हीं की जुबानी यहाँ प्रकाशित किया जाएगाI इसके साथ इनके आड़े-टेढ़े, रंग-बिरंगे चित्रों, छोटे-छोटे वीडियो को साझा किया जाएगा ताकि उनकी रचनात्मकता को हम सब सराह सके जिससे पढ़ने-लिखने की रुचि बढ़ेI