Sunday, September 8, 2024
Sunday, September 8, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलघर में संचालित हो रहा था अवैध पटाखा गोदाम, धमाके से तीन...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

घर में संचालित हो रहा था अवैध पटाखा गोदाम, धमाके से तीन मकान क्षतिग्रस्त

कौशाम्बी। दीपावली का पर्व  करीब आते ही अवैध पटाखे का कारोबार भी तेज हो गया है। उत्तर प्रदेश के जनपद कौशाम्बी के पिपरी थाना अंतर्गत मनौरी बाजार में शुक्रवार की देर रात एक मकान में बने गोदाम में जोरदार धमाका हो गया। धमाके से आस पास के तीन मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं जबकि कुछ […]

कौशाम्बी। दीपावली का पर्व  करीब आते ही अवैध पटाखे का कारोबार भी तेज हो गया है। उत्तर प्रदेश के जनपद कौशाम्बी के पिपरी थाना अंतर्गत मनौरी बाजार में शुक्रवार की देर रात एक मकान में बने गोदाम में जोरदार धमाका हो गया। धमाके से आस पास के तीन मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं जबकि कुछ लोगों के घायल होने की जानकारी भी सामने आई है। धमाके की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग घरों से बाहर निकले तो देखा मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी थी। घटना की जानकारी पिपरी पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर कई अधिकारी और चार गाड़ी फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, आग को बुझाने का प्रयास जारी है। जिस मकान में धमाका हुआ है वह मकान भाजपा के पूर्व विधायक के मामा का बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है।

नमकीन की आड़ में चल रहा था पटाखा गोदाम 

कौशाम्बी के पिपरी थाना के मनौरी बज़ार में रहने वाले हिमांशु केशरवानी पुत्र शंभू केसरवानी का मकान है। शंभू भाजपा नेता और पूर्व प्रधान भी हैं।  सूत्रों के मुताबिक उनके घर के नीचे नमकीन बनाने का गोदाम है। नमकीन के गोदाम की आड़ में पटाखे का अवैध गोदाम चल रहा था। शुक्रवार की रात करीब 11 बजे गोदाम में तेज धमाका हुआ। जिससे आसपास के तीन मकान ध्वस्त हो गये। वही पांच सौ मीटर के दायरे में रहे मकानों पर भी असर पड़ गया। धमाके की आवाज के बाद लोग अपने घरो से भाग बाहर निकले और देखा कि शंभू के गोदाम में आग लगी थी जिसकी सूचना फौरन पुलिस को दी गयी। जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड कि चार गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने में जुट गयी। धमाका इतना तेज था कि बाजार के लोग दहशत में आ गये। गोदाम में धमाका होने कि सूचना पूर्व विधायक संजय गुप्ता को मिली तो मौके पर वह भी पहुंच गये।

इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि प्लाईवुड के गोदाम में आग लगी है। सूत्रों के मुताबिक दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिन्हें  इलाज के लिए भेजा गया है। मौके पर भारी फोर्स मौजूद है। सीओ चायल योगेंद्र कृष्ण नारायण का कहना है कि सिलेंडर फटा है। मकान ध्वस्त हुए है। जांच की जा रही है।

वहीं पास-पड़ोस के लोगों की माने तो नमकीन के गोदाम में गैस सिलिंडर का क्या काम था? जिस तेज धमाके के साथ विस्फोट हुआ है, तथा विस्फोट के बाद उठने वाली गंध कुछ और ही लग रही थी। बहरहाल, धमाके के बाद आसपास के लोगों में जहां दहशत व्याप्त हो गया है। वहीं धमाके के बाद का आंखों देखा हाल देख लोग कांप उठ रहे थे।

दीपावली आते ही शुरू हो जाता है अवैध पटाखे का कारोबार

दीपावली का त्यौहार की करीब आते ही यूपी में अवैध पटाखे का कारोबार भी तेज होता है। गली-मोहल्ले से लेकर घनी आबादी वाले एरिया में भी अवैध पटाखे का कारोबार संचालित होते आ रहे हैं। खानापूर्ति के नाम पर संबंधित महकमें के लोग कागजी घोड़े दौड़ा कर आंखें मूंद लेते हैं। जिसका नतीजा यह होता है कि पटाखे के अवैध कारोबार पर रोक लगना तो दूर है ठोस कार्रवाई भी नहीं हो पाती है।

अवैध पटाखा गोदाम समाप्त कर चुका है पूरा कुनबा

अवैध पटाखे का कारोबार कई परिवारों के लिए काफी घातक साबित हुआ है। जिनके बारे में कोई कुछ बताने वाला भी नहीं बचा है। बात को डेढ़ दशक पूर्व कि साल 2008 की है। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के शहरी एरिया वाले परमापुर (ओलंदगंज) में पूर्व सांसद के मंत्री स्व. पारसनाथ यादव के आवास के पीछे एक विश्वकर्मा परिवार के मकान में इस कदर धमाका हुआ था कि पूरे घर की छत, दरों-दीवार टुकड़े में बंट कर बिखर गए थे। घर में मौजूद 12/14 लोग कई टुकड़ों में बट कर सौ-पचास मीटर दूर तक छिटके हुए थे। इनमें कुछ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था तो कुछ ने महिने भर उपचार के दौरान जीवन और मौत से संघर्षरत होने के बाद दम तोड़ दिया था। यह विश्वकर्मा परिवार कजगांव के रहने वाले थें। जिनका पटाखे बनाने का लाइसेंस तो जरूर रहा है, लेकिन वह चोरी चुपके शहरी एरिया में अवैध रुप से पटाखे बनाने का काम कर रहे थे जिसकी खुद भनक आसपास के लोगों तक को नहीं थी। इस हादसे में पूरा परिवार जान गंवा चुका है, महज एक मासूम को छोड़। इस हादसे में महिलाओं समेत कुछ अन्य ने भी अपनी जान गंवा दी थी। इस हादसे का मंज़र देख लोगों के दिल दहल उठे थे। जो आज भी भूला नहीं है।

आंकड़ों पर गौर करें तो यूपी सहित पूर्वांचल के जनपदों में अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने से लेकर कई लोगों के हताहत होने की ख़बर सामने आ चुकी है बावजूद इसके अवैध पटाखा कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here