Monday, October 13, 2025
Monday, October 13, 2025




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलनोएडा के एक फार्म हाउस से अवैध शराब जब्त, चार लोग गिरफ्तार

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

नोएडा के एक फार्म हाउस से अवैध शराब जब्त, चार लोग गिरफ्तार

नोएडा (भाषा)। उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा में आबकारी विभाग और पुलिस टीम ने संयुक्त टीम ने एक फार्म हाउस से अवैध शराब जब्त की है और चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि शराब को हरियाणा से तस्करी कर […]

नोएडा (भाषा)। उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा में आबकारी विभाग और पुलिस टीम ने संयुक्त टीम ने एक फार्म हाउस से अवैध शराब जब्त की है और चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि शराब को हरियाणा से तस्करी कर लाया गया था। उन्होंने बताया कि फार्म हाउस का मालिक फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि बीती रात संयुक्त टीम ने सेक्टर-135 स्थित कांतम फार्म हाउस पर छापेमारी की और मौके पर पाया कि वकुल अग्रवाल, राहुल कुमार, राहुल कसाना, सूरज सिंह आदि हरियाणा से तस्करी कर लाई गई शराब लोगों को परोस रहे थे।

पुलिस ने बताया कि प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर चारों को गिरफ्तार कर लिया है तथा फार्म हाउस मालिक की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि मौके से शराब की 58 बोतलें बरामद की गई हैं जो कि हरियाणा में ही बेचने के लिए अधिकृत थीं।

बाघ ने मजदूर की जान ली

बिजनौर। बिजनौर जनपद में कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान के ढिकाला पर्यटन क्षेत्र में ‘सोलर फेंसिंग’ का कार्य कर रहे श्रमिक पर बाघ ने हमला कर उसकी जान ले ली । वन क्षेत्राधिकारी राजेन्द्र चक्रवात ने बताया कि बृहस्पतिवार को कार्बेट टाइगर रिजर्व के ढिकाला क्षेत्र में ‘सोलर फेंसिंग’ का काम कर रहे नेपाली मूल के श्रमिक रामप्रसाद (55) को बाघ खींचकर झाड़ियों में ले गया।

उन्होंने बताया कि राम प्रसाद को बाघ से छुड़ाने के लिए नौ राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी लेकिन रामप्रसाद को बचाया नहीं जा सका और उनकी मृत्यु हो गई।

चक्रवात का कहना है कि बाघ को ‘ट्रेंकुलाइज’ कर नियंत्रण करने का प्रयास किया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में मुख्य आरक्षी ने खुदकुशी की

बिजनौर। बिजनौर जिले में कथित तौर पर मानसिक रूप से बीमार एक मुख्य आरक्षी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) धर्म सिंंह मार्छाल ने बृहस्पतिवार को बताया कि शेरकोट थाने के मुख्य आरक्षी राहुल कुमार (37) बुधवार रात ड्यूटी के बाद घर नहीं पहुंचे और तलाश करने पर अफजलगढ मार्ग पर स्थित एक बाग में वह एक पेड़ पर फांसी पर लटके मृत पाये गये। उन्होने बताया कि परिजन के अनुसार राहुल काफी समय से मानसिक बीमार थे और उनका इलाज चल रहा था।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bollywood Lifestyle and Entertainment