Friday, July 18, 2025
Friday, July 18, 2025




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमराष्ट्रीयअरुणाचल प्रदेश पहुंची 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा', राहुल गांधी जनसभा को...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

अरुणाचल प्रदेश पहुंची ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’, राहुल गांधी जनसभा को करेंगे संबोधित

ईटानगर(भाषा)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ शनिवार को असम से अरुणाचल प्रदेश में दाखिल हुई। पापुम पारे जिले में गुमटो चेकगेट पर कांग्रेस की अरुणाचल प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नबाम तुकी ने राहुल गांधी का स्वागत किया और वहां ध्वज हस्तांतरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। ध्वज हस्तांतरण समारोह […]

ईटानगर(भाषा)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ शनिवार को असम से अरुणाचल प्रदेश में दाखिल हुई।

पापुम पारे जिले में गुमटो चेकगेट पर कांग्रेस की अरुणाचल प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नबाम तुकी ने राहुल गांधी का स्वागत किया और वहां ध्वज हस्तांतरण कार्यक्रम आयोजित हुआ।

ध्वज हस्तांतरण समारोह तुकी और कांग्रेस की असम इकाई के अध्यक्ष भूपेन बोरा के बीच हुआ और इस मौके पर दोनों राज्यों के वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद थे।

इस अवसर पर राहुल गांधी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया।

पारंपरिक निशी टोपी पहने राहुल गांधी सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ दोईमुख रवाना हुए जहां वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि दोईमुख से राहुल गांधी बस से नहारलागुन जायेंगे और रेहड़ी- पटरी वालों के साथ बातचीत करेंगे।

कांग्रेस नेता गांधी वहां से न्योकुम लापांग जायेंगे। वह न्योकुम लापांग से पैदल मालो तारीन सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय मैदान पहुंचेंगे और वहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

गांधी शनिवार को अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वह रविवार सुबह होलोंगी से होकर ईटानगर से रवाना होंगे।

कांग्रेस सांसद गांधी के नेतृत्व वाली 6,713 किलोमीटर की यह यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से प्रारंभ हुई थी और इसका समापन 20 मार्च को मुंबई में होगा।

इस बीच इस यात्रा के अरुणाचल प्रदेश चरण के वास्ते सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं।

पापुम पारे के पुलिस अधीक्षक तारू गुसार ने बताया कि इस जिले से गांधी राज्य में प्रवेश कर रहे हैं, ऐसे में जिले में इस यात्रा के लिए सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किये गये हैं।

उन्होंने कहा, ‘गुमटो चेकगेट से दोईमुख के एसडीओ ग्राउंड तक के मार्ग में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। साथ ही जहां गांधी रुकेंगे एवं जनता को संबोधित करेंगे, उन स्थलों को सुरक्षा की दृष्टि से खंगाला गया है।’ उन्होंने कहा कि ऐसे स्थलों पर सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।

राजधानी ईटानगर के पुलिस अधीक्षक रोहित राजबीर सिंह ने बताया कि ईटानगर में दो स्थानों – मल्लो तारिन सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय ग्राउंड एवं चिंपू में पर्याप्त सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं। गांधी मल्लो तारिन सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करेंगे जबकि चिंपू में वह रात्रिविश्राम करेंगे।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि न्योकुम लापांग से राजीव गांधी भवन तक राष्ट्रीय राजमार्ग 415 पर सुरक्षा बढ़ायी गयी है, जिस पर गांधी पदयात्रा करेंगे।

यह भी पढ़ें –

असम में भारत जोड़ो न्याय यात्रा में कांग्रेस का आरोप, भाजपा देशभर में आदिवासियों की जमीनों को हथिया रही है
गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bollywood Lifestyle and Entertainment