Wednesday, January 15, 2025
Wednesday, January 15, 2025




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलझारखंड:धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए ईडी अधिकारी सोरेन के आवास...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

झारखंड:धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए ईडी अधिकारी सोरेन के आवास पर पहुंचे

रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी कथित भूमि घोटाले से जुड़े धनशोधन के मामले में पूछताछ करने के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच आज यहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर पहुंचे। सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष सोरेन पहले ईडी द्वारा भेजे सात समन पर उसके समक्ष पेश नहीं हुए थे। उन्होंने […]

रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी कथित भूमि घोटाले से जुड़े धनशोधन के मामले में पूछताछ करने के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच आज यहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर पहुंचे।

सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष सोरेन पहले ईडी द्वारा भेजे सात समन पर उसके समक्ष पेश नहीं हुए थे। उन्होंने जांच एजेंसी द्वारा आठवां समन भेजे जाने के बाद आखिरकार पूछताछ के लिए सहमति दे दी। एक अधिकारी ने बताया कि ईडी अधिकारी अपराह्न लगभग एक बजे सोरेन के आवास पर पहुंचे और उनसे पूछताछ करेंगे।

उन्होंने कहा कि ईडी अधिकारियों की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) सोरेन के आवास के आसपास की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए उच्च रेजोल्यूशन वाले ‘बॉडी कैमरा’ का इस्तेमाल कर रहे हैं।

इससे पूर्व झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की निर्धारित पूछताछ की पूर्व संध्या पर कई आदिवासी संगठनों ने शुक्रवार को केंद्रीय एजेंसी के खिलाफ रांची में मार्च निकाला।

पारंपरिक हथियार तीर-धनुष, ‘सरना’ धर्म के झंडों और सोरेन के पोस्टर लेकर सैकड़ों की संख्या में आदिवासियों ने रांची के मोरहाबादी मैदान से मार्च निकाला और ईडी के खिलाफ प्रदर्शन किया। इन पोस्टरों पर लिखा था, ‘आदिवासी मुख्यमंत्री को परेशान करना बंद करो।’

प्रदर्शनकारियों ने राजभवन के समीप भी प्रदर्शन किया और धमकी दी कि अगर ईडी ने सोरेन के खिलाफ अपनी कार्रवाई बंद नहीं कीं तो वे झारखंड में एक और ‘उलगुलान’ (विद्रोह) करेंगे।

आदिवासी संगठन केंद्रीय सरना समिति (केएसएस) के केंद्रीय अध्यक्ष अजय तिर्की ने आरोप लगाया कि केंद्रीय जांच एजेंसी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिशा-निर्देशों पर जानबूझकर मुख्यमंत्री को परेशान कर रही है।

तिर्की ने कहा, ‘भाजपा शासित राज्यों में ईडी क्यों चुप है? क्या उन राज्यों में भ्रष्टाचार नहीं है? यह और कुछ नहीं बल्कि भाजपा की हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार को अस्थिर करने की साजिश है।’

उन्होंने कहा कि इससे पहले जब ईडी ने मुख्यमंत्री को बुलाया था तो वह एजेंसी के कार्यालय गए थे और उनसे करीब आठ से नौ घंटे तक पूछताछ चली थी। तिर्की ने कहा, ‘अगर ईडी हमारे आदिवासी मुख्यमंत्री को परेशान करना जारी रखेगी तो झारखंड में एक और उलगुलान होगा।’

यह भी पढ़ें…

झारखंड के मुख्यमंत्री सोरेन से ईडी कल करेगी पूछताछ, विरोध में आदिवासियों ने निकाला मार्च

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here