Wednesday, September 11, 2024
Wednesday, September 11, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलअसम : कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के फाड़े गए बैनर-पोस्टर,...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

असम : कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के फाड़े गए बैनर-पोस्टर, वीडियो हुआ वायरल

असम। कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में उमड़ते जनसैलाब और लोगों के मिल रहे भारी समर्थन से केन्द्र की बीजेपी सरकार घबरा गई है। भाजपा तमाम हथकंडे अपनाकर राहुल गांधी की न्याय यात्रा को बाधित कर रही है। यह आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने एक वीडियो भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से शेयर किया […]

असम। कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में उमड़ते जनसैलाब और लोगों के मिल रहे भारी समर्थन से केन्द्र की बीजेपी सरकार घबरा गई है। भाजपा तमाम हथकंडे अपनाकर राहुल गांधी की न्याय यात्रा को बाधित कर रही है। यह आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने एक वीडियो भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से शेयर किया है।

वीडियो के अनुसार, असम के उत्तर लखीमपुर से होकर गुजरने वाली राहुल गांधी की यात्रा के पोस्टर बैनर फाड़ दिए गए। असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के भरत नाराह ने आरोप लगाया है कि यह सब बीजेपी के इशारे पर किया जा रहा है। भाजपा, कांग्रेस गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ से घबरा गई है, इसलिए रस्ते में तमाम प्रकार से रोड़े डाल रही है।

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि असम के उत्तर लखीमपुर शहर में उसकी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का स्वागत करने वाले बैनर और पोस्टर फाड़े गए। यह यात्रा आज उत्तर लखीमपुर से गुजरने वाली है।

असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के नेता भरत नाराह ने आरोप लगाया कि उत्तर लखीमपुर शहर इलाके में ज्यादातर बैनर, पोस्टर और होर्डिंग को शुक्रवार रात को क्षतिग्रस्त किया गया। उन्होंने कहा कि यात्रा की सफलता से परेशान होकर बीजेपी समर्थित बदमाशों ने सभी होर्डिंग और पोस्टर फाड़ दिए हैं।’

पूर्व मंत्री और नाओबोइचा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक नाराह ने कहा कि असम के राजनीतिक इतिहास में हमने कभी प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक दलों को दूसरी पार्टी के बैनर और पोस्टर फाड़ते हुए नहीं देखा।

एपीसीसी की मीडिया इकाई का नेतृत्व करने वाले नाराह ने यह भी आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली राज्य सरकार यात्रा के लिए रोड़े अटका रही है, जिसमें लोगों को इसमें भाग लेने से रोकना भी शामिल है।

उन्होंने कहा कि हमें खबरें मिली है कि नौकाओं की बैटरियां हटा दी गयी है। ईंधन डिपो खाली पड़े हैं ताकि लोग अपने वाहनों के साथ ना आ सकें। लेकिन हम उन्हें बताना चाहते हैं कि कोई चीज यात्रा को सफल होने से नहीं रोक सकती।

पार्टी ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें कुछ लोग उत्तर लखीमपुर शहर में कांग्रेस नेताओं की तस्वीरों वाले पोस्टर फाड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव जयराम रमेश ने शुक्रवार को माजुली में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि दक्षिण से उत्तर की ओर अपनी पहली यात्रा के दौरान उसे भाजपा शासित राज्यों में उतनी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ा, जितना दूसरी यात्रा के दौरान पूर्वोत्तर के राज्य में करना पड़ रहा है।

ऐसा लगता है जैसे बीजेपी, राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की सफलता से घबरा गई है। उस घबराहट से उपजे भय की स्थिति में कोई समझदारी भरा निर्णय नहीं ले पा रही है।

यह भी पढ़ें –

असम में भारत जोड़ो न्याय यात्रा में कांग्रेस का आरोप, भाजपा देशभर में आदिवासियों की जमीनों को हथिया रही है

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here