चेन्नई। द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) नेता और लोकसभा सदस्य कनिमोई ने कांग्रेस के मुख्य बैंक खातों से लेन देन पर कथित रोक की कड़ी आलोचना की। उन्होंने दावा किया कि यह कार्रवाई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेने से डर को प्रदर्शित करता है।
इससे पहले कांग्रेस नेता अजय माकन ने दावा किया था कि लोकसभा चुनाव की घोषणा से कुछ दिनों पहले वर्ष 2018-19 के आयकर रिटर्न को आधार बनाकर उसके कई बैंक खातों से लेनदेन पर रोक लगा दी गई है और उससे 210 करोड़ रुपये की रिकवरी की मांग की गई है।
हालांकि, आयकर विभाग के अपीलीय प्राधिकरण ने अगले सप्ताह होने वाली सुनवाई तक पार्टी को खातों का संचालन करने की अनुमति दे दी।
कनिमोई ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘मैं सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में चुनाव से महज कुछ हफ्ते पहले कांग्रेस और युवा कांग्रेस के बैंक खातों से लेनदेन पर रोक की कड़ी निंदा करती हूं। यह कार्रवाई स्पष्ट रूप से भाजपा के लोकतांत्रिक तरीके से चुनावी प्रक्रिया में शामिल होने के डर को दर्शाती है।