मणिपुर के कांगपोकपी जिले में दूसरे चरण के चुनाव से पहले बीती रात को तीन धमाके हुए हैं। इन धमाकों के कारण जिले में एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। इन धमाकों में किसी के घायल होने या मौत होने की सूचना नहीं है। पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर यातायात प्रभावित हुआ है। यह राजमार्ग इम्फाल को नागालैंड में दीमापुर से जोड़ता है।
मणिपुर में यह घटना दूसरे चरण के मतदान से ठीक 2 दिन पहले घटित हुई है। आपको बता दें कि मणिपुर में दूसरे चरण के अंतर्गत 26 अप्रैल को बाहरी मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के 13 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा अधिकारी के हवाले से, यह घटना रात में करीब 01:15 बजे जिले के सापोरमीना के निकट हुई है। अभी तक किसी भी समूह ने घटना की जानकारी नहीं ली है, जांच जारी है। सुरक्षा बल आस-पास के इलाकों में तलाशी और अन्य पुलों की जांच में जुटे हुए हैं।
मणिपुर में पिछले दिनों कुकी समुदाय के लोगों की हत्या के बाद से ही मणिपुर में कुकी समुदाय से जुड़े कुछ संगठन चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं। उन्होंने न्याय नहीं तो वोट नहीं का नारा दिया है। मणिपुर में पहले चरण का मतदान भी हिंसा, बूथ कैप्चरिंग, ईवीएम को तोड़े जाने और भय के वातावरण के कारण प्रभावित हुआ था। इसके बाद कुछ इलाकों में पहले चरण के मतदान के लिए 22 अप्रैल को दोबारा वोटिंग कराई गई थी।
इम्फाल पश्चिम और कांगपोकपी जिले की सीमा पर गोलीबारी और धमाकों की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। राज्य में अब तक हुई हिंसा में 200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। 1100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। 65000 से अधिक लोग अपना घर छोड़ चुके हैं।
मणिपुर में भाजपा ने नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) और नगा पीपुल्स फ्रंट (NPF) के साथ गठबंधन किया है। मणिपुर में भाजपा का मुकाबला कांग्रेस के साथ है। मणिपुर में कुकी समुदाय से कोई भी प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं है।
मणिपुर आंतरिक सीट पर भाजपा के प्रत्याशी थौनाओजम बसंत कुमार सिंह का मुकाबला कांग्रेस के प्रत्याशी अकोइजाम बिमोल के साथ है।
मणिपुर बाहरी सीट पर भाजपा , NPF के उम्मीदवार टिमोथी जिमिक का समर्थन कर रही है जिन्हें कांग्रेस उम्मीदवार अल्फ्रेड के आर्थर चुनौती दे रहे हैं।