लखनऊ। सीपीएम व एडवा के संयुक्त तत्वावधान में मध्यांचल विद्युत वितरण निगम गोखले मार्ग पर आज प्रदर्शन कर 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने और बिजली बोर्डों के गठन की मांग की गई । बिजली के निजीकरण, बिजली बिलों में हो रही धांधली, किसानों के नलकूपों पर बिजली मीटर हटाने व स्मार्ट मीटर तथा प्रीपेड मीटरों के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।
इस प्रदर्शन के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार के यह भी याद दिलाने का काम किया गया कि प्रदेश सरकार ने 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वायदा किया था।
विदित हो कि पिछले पंद्रह दिनों से लखनऊ के कुछ इलाकों व बीकेटी के ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर जनता से संपर्क किया गया तो पता चला कि जनता बिजली बिलों में हो रही धांधली से बहुत परेशान हैं । ग्रामीण क्षेत्रों में किसान मंहगी बिजली के कारण खेती में भारी नुक़सान उठा रहे हैं । ग़रीब मेहनतकश जनता मंहगी बिजली का बिल देने में असमर्थ है तो समय पर बिजली का बिल नहीं दे पाती। केरोसिन तेल भी नहीं मिल रहा है जिसके कारण ग़रीब परिवार अंधेरे में रहने को विवश हैं ।
इन सब के मद्देनजर आज मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया । आज के प्रदर्शन में सीपीएम से प्रवीन सिंह , विमेश मिश्रा , केके चतुर्वेदी , माया व एडवा से सुमन सिंह मधु गर्ग , सुशीला मीरा व चंद्रा सहित भारी संख्या में लोगों ने भागीदारी की ।