बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर लिखा, ‘मुझे मनरेगा में केंद्रीय धनराशि जारी करने के संबंध में जानबूझकर दुष्प्रचार अभियान का पता चला है। हमारे जोरदार आंदोलनों और विस्तृत तथ्यात्मक रिकॉर्ड और खाते प्रस्तुत करने के बावजूद, केंद्र अपने पैर खींच रहा है और उसने कोई भी रुकी हुई रकम जारी नहीं की है।’ उन्होंने गलत सूचना फैलाने को केंद्र सरकार के लिए ‘शर्मनाक’ बताया।
I detect a deliberate disinformation campaign regarding Central release of funds in MGNREGA.
Despite our vigorous movements and submission of detailed factual records and accounts, the Centre has been dragging its feet and has not released any withheld fund whatsoever at all.…
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) November 2, 2023
केंद्र सरकार ने पहले कहा था कि निर्देशों का पालन न करने के कारण ग्रामीण नौकरी योजना के लिए धन बंगाल को जारी नहीं किया गया था। उन्होंने कहा, ‘लोगों को बेवकूफ बनाने, भ्रम फैलाने और राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए गलत सूचना फैलाई जा रही है। हमें अपने उचित हिस्से की जरूरत है, हम इसके हकदार हैं। यहां-वहां गलत सूचनाएं लीक करने के बावजूद हमें अनुचित तरीके से वंचित किया जा रहा है। शर्म करो!!’
कोलकाता (भाषा)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि राज्य को मनरेगा की बकाया रकम देने में देरी करने के लिए जानबूझकर गलत सूचना फैलायी जा रही है। उनका यह आरोप ऐसे वक्त आया है जब एक दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि वह केंद्र के बंगाल की बकाया राशि चुकाने की लिए तय की गई समय सीमा एक पखवाड़े के लिए बढ़ाकर 16 नवंबर कर रही हैं। उन्होंने कहा कि राशि जारी करने के लिए तृणमूल कांग्रेस के आंदोलन के बावजूद केंद्र सरकार ने कोई रकम जारी नहीं की और आरोप लगाया कि लोगों को भ्रमित करने के लिए गलत सूचना फैलाई जा रही है।